IPL 2023 का शेड्यूल आते ही RCB ने किया बड़ा ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
Royal Challengers Banglore: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम के कप्तान का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने कप्तानी की एनाउंसमेंट की है.
Royal Challengers Banglore Captain: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल के आगामी सीजन (IPL-2023) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा. इस लीग से पहले भारत में पहली बार आयोजित होने वाली महिला आईपीएल (WPL 2023 Auction) खेली जाएगी. इसी बीच आरसीबी (RCB) ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है.
आरसीबी ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
महिला आईपीएल (WPL 2023 Auction) के ऑक्शन में टीम इंडिया की स्टार स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) की टीम ने 3 करोड़ 40 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को अब इस टीम का कप्तान भी बना दिया गया है.
विराट कोहली-फाफ डुप्लेसी ने किया एनाउंसमेंट
फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान फाफ डुप्लेसी ने मंधाना को कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने कप्तानी की एनाउंसमेंट की है.
टीम इंडिया की अहम खिलाड़ियों में से एक
26 साल की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भारत के लिए अभी तक 112 टी20 मैच खेल चुकी हैं. इन मैचों में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 27.33 औसत से 2651 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 77 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.68 की औसत से 3073 रन बनाए हैं. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) 4 टेस्ट मैचों में 325 रन भी बना चुकी हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का स्क्वॉड
स्मृति मंधाना 3.40 करोड़ रु, ऋचा घोष 1.90 करोड़ रु, एलिस पैरी 1.70 करोड़ रु, रेणुका सिंह 1.50 करोड़ रु, सोफी डेविने 50 लाख रु, हीथर नाइट 40 लाख रु, मेगन शुट 40 लाख रु, कनिका आहुजा 35 लाख रु, डेन वैन निकर्क 30 लाख रु, एरिन बर्न्स 30 लाख रु, प्रीति बोस 30 लाख रु, कोमल जंजाद 25 लाख रु, आशा शोभना रा 10 लाख रु, दिशा कासत 10 लाख रु, इंद्राणी राय 10 लाख रु, पूनम खेमनार 10 लाख रु, सहाना पवार 10 लाख रु, श्रेयंका पाटिल 10 लाख रु.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे