India vs England 2nd T20I, Women Cricket: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया. ओपनर स्मृति मंधाना ने डर्बी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में 79 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 149.06 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 53 गेंदों पर 13 चौके जड़े. इंग्लैंड महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 142 रन बनाए. भारतीय टीम ने 143 रनों के लक्ष्य को 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मृति का जलवा


भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े. शेफाली ने 17 गेंदों पर 4 चौके लगाते हुए 20 रन बनाए. फिर डी हेमलता (9) के साथ मंधाना ने दूसरे विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी की. इसके बाद टीम का कोई विकेट नहीं गिरा और मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत के साथ मिलकर जीत दिला दी. मंधाना को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हरमनप्रीत ने 22 गेंदों पर नाबाद 29 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके शामिल रहे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की नाबाद साझेदारी की.


इंग्लैंड की खराब शुरुआत


इस मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान एमी जॉन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि, उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ और पारी के दूसरे ही ओवर में दीप्ति शर्मा की गेंद पर ओपनर सोफिया डंकले (5) आउट हो गईं. अगले ओवर में पेसर रेणुका सिंह ने डैनियल वॉट (6) को पवेलियन भेजा. इंग्लैंड की आधी टीम 54 रन तक पवेलियन लौट गई थी. 


केम्प और बुचियर ने दिया योगदान


ऐसा लगने लगा था कि भारतीय महिला गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड टीम कुछ खास नहीं कर पाएगी और 100 से भी कम स्कोर में सिमट जाएगी लेकिन फ्रेया केम्प और एम बुचियर ने छठे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की. बुचियर ने 26 गेंदों में चार चौकों की मदद से 34 रन बनाए जबकि फ्रेया ने 37 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के जड़ते हुए नाबाद 51 रनों का योगदान दिया.


स्नेह राणा ने गेंद से दिखाया कमाल


भारत की स्नेह राणा ने गेंद से कमाल दिखाया और 24 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. इस ऑफ स्पिनर ने कप्तान एमी जॉन्स, बी स्मिथ और बुचियर के विकेट झटके. उनके अलावा रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला. भारतीय टीम ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. तीसरा और निर्णायक टी20 मैच ब्रिस्टल में 15 सितंबर को खेला जाएगा.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर