नई दिल्ली: चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए वनडे सीरीज के दौरान अपने प्रदर्शन से लोगों को चकित कर दिया है. 23 वर्षीय गेंदबाज ने तीन मैचों की सीरीज में 9 विकेट झटके. पहले वनडे में उन्होंने छह खिलाड़ियों को आउट किया. अपने इस प्रदर्शन के दम पर कुलदीप यादव ने ICC रैंकिंग में आठ पायदान की छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भले ही भारत सीरीज हार गया है, लेकिन कुलदीप यादव के प्रदर्शन की हर ओर सराहना हो रही है. कुलदीप यादव के इसी प्रदर्शन को ध्यान में रखकर क्रिकेट फैंस तरह-तरह से उन्हें शुक्रिया कह रहे हैं. फेसबुक पर इन दिनों एक स्पूफ वीडियो वायरल हो रहा है. 


ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव का वनडे रैंकिंग में जलवा, पहली बार टॉप-10 में बनाई जगह



इसमें फिल्म 'लगान' के वीडियो को एडिट कर उसे भारतीय टीम के रूप में दिखाया गया है. साथ ही इस वीडियो में फिल्म में कचरा के किरदार में कुलदीप यादव को दिखाया गया है. गेंद थामते ही कचरा रूपी कुलदीप यादव स्पिन बॉलिंग से विरोधियों के कई विकेट चटकाते दिख रहे हैं.


इत्तेफाक से फिल्म 'लगान' में भी इंग्लैंड और भारत के बीच का मैच दिखाया गया था. फिल्म में कचरा नामक किरदार कमाल की बॉलिंग करता दिखता है. इस स्पूफ वीडियो में भी कचरा के रोल में कुलदीप यादव के विकेट लेते ही पूरी टीम खुशी से झूम उठती है. स्पूफ वीडियो में आमिर खान के रोल में कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर के रोल में महेंद्र सिंह धोनी दिख रहे हैं.