SL vs WI: पाकिस्तान की हालत सुधरी... विंडीज हो गया फुस्स, श्रीलंका ने फिर सीरीज पर जमाया कब्जा
SL vs WI: पाकिस्तान क्रिकेट टीम, जिसे हाल ही में कई महीनों बाद जीत नसीब हुई. टीम में लगातार उथल-पुथल जारी रहने के बाद बाबर बाहर हुए और पेंच सही फंस गया. लेकिन अब एक दौर की सबसे विनाशकारी टीम वेस्टइंडीज की हालत नाजुक हो गई है. श्रीलंका ने टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है.
Sri Lanka vs West Indies: पाकिस्तान क्रिकेट टीम, जिसे हाल ही में कई महीनों बाद जीत नसीब हुई. टीम में लगातार उथल-पुथल जारी रहने के बाद बाबर बाहर हुए और पेंच सही फंस गया. लेकिन अब एक दौर की सबसे विनाशकारी टीम वेस्टइंडीज की हालत नाजुक हो गई है. पिछले महीने से ये टीम जीत के लिए तरस रही है. श्रीलंका के हाथों पहले टी20 सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा अब वनडे सीरीज भी हाथ से फिसल गई है.
श्रीलंका ने बनाई अजेय बढ़त
वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका ने दूसरे वनडे में एकतरफा जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. अब आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज को जीत का सूखा खत्म करने के लिए ही खेलना होगा. श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों शानदार दिखी. स्पिनर्स ने वेस्टइंडीज के परखच्चे उड़ा दिए.
स्पिनर्स के खाते 7 विकेट
टॉस श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. फैसला सत-प्रतिशत सही साबित हुआ क्योंकि महज 52 रन के स्कोर पर विंडीज ने अपने 5 बल्लेबाजों को खो दिया था. पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. वानिंदु हसरंगा ने 4 विकेट जबकि महेश तीक्षणा ने 3 विकेट अपने नाम किए. बाकी बची कसर असिथा फर्नाडो ने पूरी कर दी. उन्होंने 3 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें.. अभिषेक-बदोनी का धूम-धड़ाका, ओमान में टीम इंडिया के यंगिस्तान की 'हैट्रिक',कप्तान तिलक की बल्ले-बल्ले
कप्तान की फिफ्टी
वेस्टइंडीज की तरफ से एकमात्र शेरफेन रदरफोर्ड ने टीम की लाज बचाई. उन्होंने 80 रन की पारी खेली. साथ ही 10वें नंबर के बल्लेबाज ने भी हाफ सेंचुरी लगाई. जिसकी बदौलत टीम ने स्कोरबोर्ड पर 140 रन लगाए. जवाबी कार्यवाही में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने 62 रन की पारी खेली. इसके अलावा निशान मधुशंका (38), सदीरा समरविक्रमा (38) के बल्ले से भी अच्छी पारियां देखने को मिलीं. श्रीलंका ने 5 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया.