ICC World Cup Qualifier 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल भारत की मेजबानी में होना है. 2011 के बाद से यह पहला मौका है, जब भारत में इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट के लिए आठ टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि दो टीमें आगामी वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैचों में से चुनकर शामिल होंगी. इस बीच एक क्रिकेट बोर्ड ने अपनी वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 20 साल के युवा खिलाड़ी की किस्मत खुल गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बोर्ड ने किया टीम का ऐलान 


श्रीलंका क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाई थी, जिसके बाद अब जिम्बाव्बे में खेले जाने वाले क्वालीफायर मैचों में टीम खेलकर क्वालीफाई करने की कोशिश करेगी. 18 जून से खेले जाने वाले इन मैचों में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. दासुन शनाका को टीम का कप्तान बनाया गया है. टीम में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज रहे मथीशा पथिराना को जगह मिल गई है.


CSK के लिए की कमाल गेंदबाजी 


आईपीएल 2023 में 20 साल के मथीशा पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने कप्तान धोनी के भरोसे को बरकरार रखते हुए बेहद ही घातक गेंदबाजी की. पथिराना ने कई अहम मौकों पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. आईपीएल 2023 के 12 मैच खेलते हुए 19 विकेट झटके. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.01 का रहा. उनका सीजन का बेस्ट स्पेल 15 रन देकर 3 विकेट रहा.



इन 10 टीमों के बीच खेले जाएंगे क्वालीफायर मैच


क्वालिफायर में दस टीमें होंगी. ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और यूएसए हैं. जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई की टीमें हैं. वहीं, मेजबान भारत को वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिली है. इसके अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीक की टीमों ने भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.


वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए श्रीलंकाई टीम 


दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसंका, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, महेश थिक्षणा, मतीशा पथिराना, दुशान हेमंथा.