Sri Lanka vs Zimbabwe 2nd ODI Highlights : श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अपने करियर का दूसरा ही वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे जनिथ लियानागे (Janith Liyanage) शतक से चूक गए. हालांकि उनकी 95 रनों की पारी की बदौलत श्रीलंका 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे कोलंबो में 11 जनवरी को खेला जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इरविन की कप्तानी पारी


कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए सीरीज के इस दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इरविन ने 102 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 82 रन बनाए. जिम्बाब्वे टीम हालांकि 44.4 ओवर में 208 रन के स्कोर पर सिमट गई. श्रीलंका के महीश थीक्षणा ने 31 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा दुष्मांता चमीरा और जेफरे हेंडरसे ने 2-2 विकेट लिए.


शतक से चूके जनिथ


श्रीलंका ने फिर 1 ओवर बाकी रहते 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. नंबर-4 पर बल्लेबाजी को उतरे जनिथ लियानागे शतक से चूक गए लेकिन जीत में बड़ा योगदान दिया. उन्होंने 127 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 95 रन बनाए. वह अपने करियर का दूसरा ही वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे. चमीरा 18 और वेंडरसे 19 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड न्गारवा ने 32 रन देकर 5 विकेट लिए. अब सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे मैच कोलंबो के इसी मैदान पर गुरुवार 11 जनवरी को खेला जाएगा.


गेंदबाजों को दिया श्रेय


श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने जीत के बाद कहा, 'गेंदबाजी यूनिट को जीत का श्रेय. मैं अपनी टीम के समग्र प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं हूं क्योंकि अब भी कुछ क्षेत्र हैं जिन पर हमें काम करने की जरूरत है. लियानागे को इस तरह से खेलते हुए देखकर खुशी हुई. हम अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'