IPL Auction 2025: चतुर चहल के नाम से मशहूर स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का धोनी के साथ खेलने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने चहल को 18 करोड़ रुपये की भारी रकम में खरीदकर सबको चौंका दिया. चहल का बेस प्राइस सिर्फ 2 करोड़ रुपये था, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों के प्रयासों के बावजूद पंजाब ने बाजी मार ली. खास बात यह रही कि चेन्नई सुपर किंग्स ने चहल को अपने स्क्वाड में शामिल करने की पूरी तैयारी की थी, लेकिन चेन्नई वाले सफल नहीं हो सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब ने 18 करोड़ रुपये में खरीद लिया..
असल में चहल की 18 करोड़ रुपये की बोली ने उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा भारतीय स्पिन गेंदबाज बना दिया. ऑक्शन की शुरुआत में गुजरात टाइटंस ने चहल पर पहली बोली लगाई, और चेन्नई सुपर किंग्स ने 5.5 करोड़ रुपये तक कोशिश की. हालांकि, इसके बाद चेन्नई ने अपने कदम पीछे खींच लिए. गुजरात टाइटंस ने भी 6.75 करोड़ रुपये पर हार मान ली. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने अपने बड़े पर्स का फायदा उठाते हुए चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीद लिया.


चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्वीट किया..
दिलचस्प बात यह रही कि जैसे ही चहल बिके, चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्हें चेन्नई की जर्सी में दिखाया गया था. ट्वीट में लिखा गया, "युजी, अगली बार." इससे साफ जाहिर हुआ कि चेन्नई को यकीन था कि वे चहल को खरीदने में सफल होंगे.



राजस्थान ने रिटेन नहीं किया..
इससे पहले चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, राजस्थान ने उन्हें रिटेन नहीं किया. चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा 205 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और 2014 से हर सीजन में कम से कम 12 विकेट लेने का रिकॉर्ड रखते हैं. इसके अलावा, पांच सीजन में उन्होंने 20 से ज्यादा विकेट भी चटकाए हैं. 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने उन्हें खरीदा था, और वहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. अब चहल पंजाब किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे.