भारत के इस क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, श्रीलंका सीरीज के तुरंत बाद आई बुरी खबर
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. लेकिन इसी बीच एक स्टार क्रिकेटर ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.
नई दिल्ली: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. कप्तान रोहित शर्मा की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल भारत के एक स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका सीरीज के बीच इस खबर ने फैंस को चौंका दिया है.
इस खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट
गुजरात के बल्लेबाज मनप्रीत जुनेजा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. उनके घरेलू राज्य संघ जीसीए ने सोमवार को यह घोषणा की. जीसीए ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) मनप्रीत जुनेजा को शानदार करियर के लिए बधाई देता है. इस बल्लेबाज ने 9 मार्च को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.’
भारत के लिए खेल चुके हैं क्रिकेट
दायें हाथ के बल्लेबाज और दायें हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज जुनेजा भारत ए और भारत अंडर-23 टीम के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने घरेलू सर्किट में जीसीए का प्रतिनिधित्व किया और वह इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे. अहमदाबाद में जन्में 31 साल के जुनेजा ने 69 प्रथम श्रेणी मैच में 4265 रन बनाये जिसमें नाबाद 201 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में नौ शतक और 25 अर्धशतक लगाए.
VIDEO-
शानदार रहा है करियर
अहमदाबाद में 2011 में तमिलनाडु के खिलाफ पदार्पण करने वाले जुनेजा ने गुजरात की 2016-17 सत्र में रणजी ट्राफी खिताबी जीत में अहम भूमिका अदा की थी. जुनेजा उस टीम का भी हिस्सा थे जब गुजरात 2015-16 में विजय हजारे तथा 2013-14 और 2012-13 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चैम्पियन बनी थी.