Wriddhiman Saha Retire: न्यूजीलैंड के खिलाफ होमग्राउंड पर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद फैंस के लिए एक और बड़ी खबर आई. भारत के बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक ऋद्धिमान साहा ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में साहा ने लिखा कि उनका क्रिकेट का सफर रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के बाद खत्म हो जाएगा. साहा 'एक आखिरी बार' बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए खुश हैं, लेकिन सीजन के अंत के बाद संन्यास लेने की योजना बना रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋद्धिमान साहा ने क्या लिखा?


विकेटकीपिंग क्षमता के आधार पर साहा हाल के समय में भारत के सबसे बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहा आईपीएल 2025 सीजन में भी खेलने की योजना नहीं बना रहे हैं. साहा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''क्रिकेट में एक प्यारे सफर के बाद यह सीजन मेरा आखिरी होगा. मुझे एक आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला है, मैं केवल रणजी ट्रॉफी में खेलूंगा और फिर संन्यास ले लूंगा. इस अविश्वसनीय सफर का हिस्सा रहे सभी लोगों को धन्यवाद, आपका समर्थन मेरे लिए दुनिया का मतलब है. आइए इस सीज़न को यादगार बनाएं...''


 



 


ये भी पढ़ें: 'राहुल द्रविड़ की याद...', भारत की हार पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, गौतम गंभीर पर उठाए सवाल


मेगा ऑक्शन के लिए नहीं कराया रजिस्टर


2023 में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज होने से पहले साहा लंबे समय तक टीम इंडिया की टेस्ट योजनाओं का हिस्सा थे. साहा का इरादा सभी प्रारूपों के खेल से दूर रहने का है. उन्होंने कथित तौर पर इस महीने के अंत में होने वाली आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए खुद को रजिस्टर भी नहीं कराया है. हालांकि, साहा ने अभी तक आईपीएल भागीदारी पर औपचारिक रूप से अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि गुजरात टाइटंस के साथ आईपीएल 2024 सीजन उनका टी20 लीग में आखिरी सीजन था.


ये भी पढ़ें: रोहित और विराट ही नहीं...गौतम गंभीर के खिलाफ भी होगा एक्शन! BCCI ने चलाया आखिरी तीर


5 आईपीएल टीमों से खेले साहा


साहा को गुजरात टाइटंस द्वारा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया गया था. वह लीग में कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने 2008 में शुरुआती अभियान से लेकर हर सीजन में खेला है. अनुभवी विकेटकीपर ने अपने करियर में कुल 5 फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व किया. वह कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), पंजाब किंग्स (PBKS), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलने में सफल हुए.


ये भी पढ़ें: रोहित, कोहली या राहुल...ऑस्ट्रेलिया में कौन बेस्ट? कंगारूओं के खिलाफ खूंखार हो जाता है ये बल्लेबाज, रनों की करता है बारिश


साहा का क्रिकेट करियर


साहा ने अपने टेस्ट करियर में 40 मैचों में 1353 रन बनाए. उनके बल्ले से तीन शतक भी निकले. वनडे क्रिकेट में साहा ने 9 मैचों में 41 रन बनाए. वहीं, घरेलू क्रिकेट में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 138 मैचों में 7013 और लिस्ट ए क्रिकेट के 116 मैचों में 3072 रन बनाए.आईपीएल में भी साहा ने अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 170 आईपीएल मैचों में 2934 रन बनाए. वह आईपीएल फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. साहा ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 2014 आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 55 गेंद पर 115 रन की पारी खेली थी. हालांकि, उनकी टीम 3 विकेट से मैच हार गई थी. वह 2011 (चेन्नई सुपरकिंग्स) और 2022 (गुजरात टाइटंस) में आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं.