Sunil Gavaskar On Team India: टीम इंडिया 27 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना दूसरा मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. इस मैच के बाद टीम इंडिया 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. इस बड़े मैच से पहले भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा को सावधान कर दिया है. उन्होंने टीम में एक बड़े बदलाव की बात भी कही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गावस्कर ने दी रोहित को सलाह 


रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के  स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय मांसपेशियों के खिंचाव के जूझ रहे हैं. ऐसे में सुनील गावस्कर का कहना है कि अगर पांड्या दिक्कत में है तो उन्हें नीदरलैंड्स के खिलाफ  आराम देना चाहिए, ताकि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेल सके. आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय पारी के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मांसपेशियों के खिंचाव से जूझते दिखे थे. 


इस खिलाड़ी को टीम में मिले मौका 


सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एक शो के दौरान कहा, 'हार्दिक पांड्या जरा सी भी तकलीफ है तो फिर आराम करने देना चाहिए क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो मैच है वो कहीं ज्यादा बड़ा होने वाला है. लेकिन बात ये भी है कि यह टी20 का फॉर्मेट है और यहां किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेंगे. हार्दिक पांड्या नहीं है तो फिर पांचवें नंबर पर आपके लिए दिनेश कार्तिक आएंगे. अगर टीम ने जल्दी विकेट गंवा दिए तो आपकी बल्लेबाजी कमजोर पड़ सकती है, इसी वजह से मैं पांड्या की जगह पर दीपक हुड्डा को देखना चाहूंगा.'


पाकिस्तान के खिलाफ दिलाई थी जीत


हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में धमाकेदार अंदाज में ऑलराउंड खेल दिखाया था. उन्होंने एक चौका और दो छक्कों की मदद से 37 गेंदों में 40 रन बनाए और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए थे. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर