Sunil Gavaskar On Viral Kohli: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये मैच ड्रॉ रहा. वहीं, टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से इस मैच में एक शानदार शतकीय पारी देखने को मिली. इसी बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान


विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्ट में अपने शतक के सूखे को समाप्त किया. क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि पूर्व कप्तान का शतक कोई बहुत जरूरी उपलब्धि नहीं थी क्योंकि स्टाइलिश भारतीय बल्लेबाज कभी भी आउट ऑफ फॉर्म नहीं दिखे. कोहली ने 364 गेंदों पर 186 रन बनाए, नवंबर 2019 के बाद से फॉर्मेट में उनका पहला शतक है. भारत ने रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के 480 के जवाब में 571 रन बनाए.


विराट कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात


गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'हर महान बल्लेबाज 100 के बारे में सोचता है. एक शतक वह न्यूनतम मूल्य है जो वह अपने विकेट के लिए रखता है. जिस तरह से कोहली पिछले ढाई साल में बल्लेबाजी कर रहे थे, जब उन्होंने शतक नहीं बनाया था, वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. सात या आठ अर्धशतक बनाए थे. इसलिए, ऐसा कभी नहीं लगा कि वह आउट ऑफ फॉर्म हैं. केवल एक चीज हो रही थी कि वह अपनी पहली गलती पर आउट हो रहे थे.'


विराट का दूसरा सबसे धीमा शतक


कोहली ने अहमदाबाद में 241 गेंदों में अपना शतक बनाया, 2012/13 सीरीज में 289 गेंदों पर इंग्लैंड के खिलाफ अपने शतक के बाद यह उनका दूसरा सबसे धीमा शतक था. हालांकि, महान बल्लेबाज ने महसूस किया कि कोहली ने अपनी पारी को पूरी तरह से गति दी. गावस्कर ने कहा, 'यह इस तरह की पारी थी कि एक टेस्ट मैच शतक कैसे बनाया जाना चाहिए. उन्होंने थोड़ी धीमी शुरुआत की, जहां वह पिच और गेंदबाजी को समझने की कोशिश कर रहे थे. फिर उन्होंने सेट होने के बाद कुछ शॉट खेले और उसके बाद और भी शॉट खेलने की कोशिश करते रहे.'


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे