IND vs AUS: मैच से पहले ही बुमराह के प्लान पर सवालिया निशान! गावस्कर नहीं हुए सहमत, दी ये सलाह
India vs Australia: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट में भिड़ने से पहले टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि कप्तानी करने का उनका अपना तरीका है. नितीश कुमार रेड्डी पर बुमराह की तारीफ में अंदाजा लगाया गया कि युवा खिलाड़ी प्लेइंग-XI का हिस्सा होगा. लेकिन इस प्लान से दिग्गज सुनील गावस्कर सहमद नजर नहीं आए हैं.
India vs Australia: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट में भिड़ने से पहले टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि कप्तानी करने का उनका अपना तरीका है, रोहित-विराट या धोनी अलग हैं. स्टार गेंदबाज ने पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI पर भी चर्चा की. युवा खिलाड़ियों में खासतौर पर बुमराह ने नितीश कुमार रेड्डी की तारीफ की. जिसके बाद अंदाजा लगाया गया कि युवा खिलाड़ी प्लेइंग-XI का हिस्सा होगा. लेकिन इस प्लान से दिग्गज सुनील गावस्कर सहमद नजर नहीं आए हैं.
गावस्कर ने दी ये सलाह
गावस्कर ने पर्थ टेस्ट से पहले कहा, 'मेरे मुताबिक ऑस्ट्रेलिाय के खिलाफ टेस्ट के लिए आपको सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का चयन करना चाहिए फिर चाहे पिच कैसा भी व्यवहार करे. अश्विन-जडेजा जैसे बॉलर्स ने लगभग 900 विकेट झटके हैं. उनके नाम आधा दर्जन से ज्यादा टेस्ट शतक हैं. भले ही उन्हें पिच से ज्यादा मदद न मिले लेकिन कौशल और अनुभव से ऑस्ट्रेलिया के रनों की गति धीमी कर सकते हैं और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना सकते हैं.'
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: द्रविड़-लक्ष्मण का बवंडर.. विराट की दहाड़, कैसे ऑस्ट्रेलिया से छिनी सालों की बादशाहत?
बुमराह ने युवा प्लेयर्स की कर दी तारीफ
जसप्रीत बुमराह ने खासतौर पर नितीश कुमार रेड्डी को लेकर कहा था, 'वह काफी पॉजीटिव और आत्मविश्वास से भरा हुआ है. युवा प्लेयर्स भ्रमित या डरे हुए नहीं हैं. एक लीडर के तौर पर, आपको भरोसा होता है कि वे मुश्किल काम करना चाहते हैं और इससे ज़्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती.'
फायदेमंद साबित हो सकते हैं रेड्डी
नितीश कुमार रेड्डी ने टीम इंडिया में अपना टी20 डेब्यू यादगार बनाया. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर टेस्ट में टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली प्लेइंग-XI सभी को निश्चित तौर पर सरप्राइज कर देगी.