लंदन: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर विराट कोहली की बैटिंग के तरीके पर भड़के हैं. बता दें कि विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म के कारण रन नहीं बना पा रहे हैं. लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी इनिंग्स में कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद दी, लेकिन वह 20 रन बनाकर आउट हो गए.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली की बैटिंग पर भड़के गावस्कर


सुनील गावस्कर ने 'सोनी स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत में कहा, 'कोहली ऑफ स्टंप के बहुत बाहर जाती गेंदों को जल्दी खेलने की कोशिश कर रहे हैं. कोहली का पैर कहीं और बैट कहीं जा रहा है, जिसका मतलब है कि उन्होंने गेंद को काफी अच्छे तरीके से नहीं खेला. कोहली को वी सेप में खेलना चाहिए. यह तरीका उनके लिए कामयाब रहा है.' 


कोहली को गावस्कर ने दी ये टिप्स


सुनील गावस्कर ने कहा, 'यह शायद इंटेंट की बात हो, लेकिन पांच दिन के गेम में हर बल्लेबाज रन बनाने के लिए जाता है. यही तरीका अलग करता है. मेरे हिसाब से हर बल्लेबाज को उसका खुद का तरीका खोजने के लिए अकेला छोड़ देना चाहिए. यह टेस्ट मैच है.'


कोहली के बल्ले से आखिरी शतक नवंबर 2019 में निकला था


बता दें कि कोहली के बल्ले से आखिरी इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में निकला था. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में कोहली चार पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं. कोहली की खराब फॉर्म का असर टीम इंडिया को पिछले काफी महीनों से भुगतना पड़ रहा है.