Sunrisers SA20 Champion: सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम लगातार दूसरी बार SA20 चैंपियन बन गई है. सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने शनिवार को SA20 2024 के फाइनल मैच में डरबन सुपर जायंट्स को 89 रनों से हराकर उसका ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया. फाइनल मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बल्लेबाजों ने तूफान मचाकर रख दिया. सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने SA20 2024 के फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. बड़े स्कोर के दबाव में डरबन सुपर जायंट्स की टीम 115 रनों पर ढेर हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीती लगातार दूसरी SA20 ट्रॉफी


सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने इस तरह लगातार दूसरी बार SA20 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. SA20 लीग के इतिहास में अभी तक दो सीजन खेले गए हैं और दोनों ही बार सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने खिताब जीता है. SA20 2023 सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था. सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने अब SA20 2024 सीजन के फाइनल में केशव महाराज की कप्तानी वाली डरबन सुपर जायंट्स को 89 रनों से मात देकर लगातार दूसरी बार SA20 का चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की है. 





सनराइजर्स ने फाइनल में तोड़ा डरबन का सपना


SA20 लीग के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 204 रन बनाए और डरबन सुपर जायंट्स को 205 रनों का टारगेट दिया. सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. ट्रिस्टन स्टब्स ने अपनी 30 गेंदों की पारी में 4 चौके और 3 छक्के उड़ाए. इसके अलावा कप्तान एडेन मार्करम ने 42 रन, टॉम एबेल ने 55 रन और जॉर्डन हरमन ने 42 रन बनाए.


बड़े स्कोर के दबाव में बिखर गई डरबन की टीम


205 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए डरबन सुपर जायंट्स की टीम 17 ओवर में 115 रन पर ही ढेर हो गई. सनराइजर्स ईस्टर्न केप की तरफ से इस फाइनल मैच में तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने 5 विकेट लेकर डरबन सुपर जायंट्स की बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर दिया. मार्को यानसेन ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 30 रन देकर 5 विकेट झटके. डरबन सुपर जायंट्स का कोई भी बल्लेबाज 40 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया है. टॉम एबेल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. हेनरिक क्लासेन 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने.