Suresh Raina on Indian Finisher Role : भारतीय टीम को इसी साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2024) खेलना है. ये आईसीसी टूर्नामेंट जून में खेला जाएगा, जिसका फाइनल 29 जून को होगा. भारत के लिए इस टूर्नामेंट में फिनिशर की भूमिका कौन निभा सकता है, इसे लेकर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिंकू सिंह बन सकते हैं फिनिशर


भारत की 2007 और 2011 विश्व कप जीत में टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) ने रिंकू सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने रिंकू के बढ़ते दबदबे पर खुशी व्यक्त जाहिर करते हुए कहा, ‘रिंकू को जो भी मौके मिले हैं, उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. रिंकू ने बतौर फिनिशर भी काफी सूझबूझ का परिचय दिया है. वह निर्भीक क्रिकेटर हैं. टीम मे उनका रहना अहम है और अगर ऋषभ पंत विश्व कप के लिए समय रहते फिट हो जाते हैं तो टीम के पास एक और मैच विजेता होगा.’


कोहली, रोहित की मौजूदगी से भारत मजबूत


37 वर्षीय रैना ने टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल करने को गुरुवार को समझदारी भरा फैसला बताया. रोहित और कोहली की 14 महीने बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है. रैना ने कहा कि उनकी मौजूदगी से टीम को मजबूती मिलेगी. रैना ‘जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स18’ में स्पेशलिस्ट हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर आप विश्व कप के अमेरिका और वेस्टइंडीज में स्टेडियम को देखो तो विकेट थोड़ा पेचीदा होगा. भारत को वहां पर रोहित और कोहली के अनुभव की जरूरत होगी. कोहली टी20 क्रिकेट में 12,000 रन बनाने के करीब हैं. इनकी मौजूदगी से भारत की बल्लेबाजी मजबूत होगी और भारत की टी20 विश्व कप में जीतने की संभावना भी निश्चित रूप से बेहतर होगी.’


कौन करेगा नंबर-3 पर बैटिंग?


रैना ने आगे कहा, ‘वनडे विश्व कप में रोहित-विराट की फॉर्म बहुत अच्छी थी. बतौर कप्तान रोहित की मौजूदगी से ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का जज्बा मजबूत होता है.’ रैना की राय में कोहली को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए और पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी रोहित और यशस्वी जायसवाल को देनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कोहली को नंबर-3 पर उतरना चाहिए. उनके अनुभव से मजबूती मिलेगी, खासतौर से अमेरिका और वेस्टंडीज की चुनौतीपूर्ण पिचों पर. टीम में युवा और निर्भीक क्रिकेटर जैसे जायसवाल, रिंकू सिंह या शुभमन गिल मौजूद हैं लेकिन रोहित और कोहली बैटिंग यूनिट को मजबूती देंगे.’ उनका मानना है कि विश्व कप जैसे दबाव भरे टूर्नामेंट में जब टीम लक्ष्य का पीछा करेगी तो भी उनकी मौजूदगी अहमियत रखेगी. (PTI से इनपुट)