Suryakumar Yadav: भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार को एक बहुत बड़ी उपलब्धि अपने नाम के साथ जोड़ ली है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों पर 21 रन ठोक दिए. सूर्यकुमार यादव ने 123.53 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1 छक्का और 2 चौके उड़ाए. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा करिश्मा कर दिखाया. सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के महारिकॉर्ड को तहस-नहस कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्यकुमार यादव ने T20I में किया बड़ा करिश्मा


साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 1 छक्का लगाते ही सूर्यकुमार यादव के नाम एक बड़ा महारिकॉर्ड दर्ज हो गया है. सूर्यकुमार यादव अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 145 छक्के ठोक चुके हैं. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को पीछे छोड़ दिया है. निकोलस पूरन के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 144 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है.


टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के किसके


रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 205 छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. पूरी दुनिया में रोहित शर्मा के अलावा ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं है जिसने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं. बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के बाद मार्टिन गप्टिल ने 173 छक्के जड़े हैं.


टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले TOP-5 बल्लेबाज


1. रोहित शर्मा (भारत) - 205 छक्के


2. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) - 173 छक्के


3. सूर्यकुमार यादव (भारत) - 145 छक्के


4. निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) - 144 छक्के


5. जोस बटलर (इंग्लैंड) - 137 छक्के


पहले टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया


भारत ने शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को 61 रन से रौंद दिया. सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के लगातार दूसरे शतक के बाद वरूण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के फिरकी के जादू से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रन से हराकर चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. भारत के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम चक्रवर्ती (25 रन पर तीन विकेट) और बिश्नोई (28 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 17.5 ओवर में 141 रन पर सिमट गई. तेज गेंदबाज आवेश खान ने भी 28 रन देकर दो विकेट चटकाए. भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की यह लगातार 11वीं जीत है. दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन (25), गेराल्ड कोएट्जी (23) और सलामी बल्लेबाज रयान रिकल्टन (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.