Team India: टीम इंडिया को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है, जो मौजूदा समय में दुनिया का सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज  माना जा रहा है. सूर्यकुमार यादव के रूप में भारत को एक ऐसा विस्फोटक बल्लेबाज मिल गया है, जो मैदान के चारों तरफ 360 डिग्री एंगल में चौके और छक्कों से गदर मचा रहा है. सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 55 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव की इस पारी में 14 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बल्लेबाजी के दौरान सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 212.73 का रहा है. भले ही भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में हार मिली, लेकिन सूर्यकुमार यादव का ऐसा खतरनाक अवतार भारत के लिए बड़ी खुशखबरी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया को मिला दुनिया का सबसे खतरनाक T20 खिलाड़ी


टीम इंडिया मिशन एशिया कप 2022 और टी-20 वर्ल्डकप 2022 की तैयारियों में जुटी है. टीम इंडिया की अब नंबर 4 बल्लेबाज की टेंशन दूर होती नजर आ रही है, क्योंकि सूर्यकुमार यादव के रूप में उसे नया नंबर-4 बल्लेबाज भी मिल गया है. तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के फेवरेट बन चुके हैं. सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2022 और टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए काफी जरूरी हैं. सूर्यकुमार यादव टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे. भारत को इस साल अगस्त में एशिया कप 2022 और अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेलना है.  


भारत को जिताएगा एशिया कप और टी20 वर्ल्डकप


सूर्यकुमार यादव का मौजूदा फॉर्म टीम इंडिया के मिशन एशिया कप 2022 और टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए बड़ी राहत देता है. बल्लेबाजी के दौरान सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट जबरदस्त रहता है. सूर्यकुमार यादव इस साल अगस्त-सितम्बर में होने वाले एशिया कप 2022 और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वैसे ही टीम इंडिया को ट्रॉफी दिला सकते हैं, जैसे युवराज सिंह ने 2011 के वर्ल्ड कप में भारत को 28 साल बाद चैम्पियन बनाया था.


तबाही मचाता है ये घातक खिलाड़ी


रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कप्तानी संभालने के बाद इस खिलाड़ी को लगातार मौके देने शुरू कर दिए. सूर्यकुमार यादव ने वनडे और टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है. सूर्यकुमार यादव भारत के लिए 7 ODI और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.


बल्लेबाजी का कोई मुकाबला ही नहीं


सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी का कोई मुकाबला ही नहीं है. सूर्यकुमार यादव जितने तरह के शॉट खेलते हैं, ये एबी डिविलियर्स अपने समय में किया करते थे. सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी का मिलना बहुत मुश्किल है. सूर्यकुमार यादव जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला जानता है. सूर्यकुमार यादव को 360 डिग्री प्लेयर कहा जाता है. सूर्यकुमार यादव के पास पारी को संभालने और साथ ही मैच फिनिश करने की दोहरी काबिलियत है. सूर्यकुमार यादव को भारत का एबी डिविलियर्स कहा जाता है. सूर्यकुमार यादव जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज पार्टनरशिप करने में भी मदद कर सकता है.   


टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साबित होगा ट्रम्प कार्ड 


सूर्यकुमार यादव का योगदान टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है. ऑस्ट्रेलिया में जब टीम इंडिया बड़े मैदानों पर वर्ल्ड कप खेल रही होगी, तब यही चीजें फायदा दिलवाएंगी. सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अहम हिस्सा होंगे. पिछले कुछ सालों में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं. भारतीय फैंस के दिलों में उन्होंने अपनी एक अलग ही जगह बनाई है. उनकी तूफानी बल्लेबाजी से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. 


सारी दुनिया में अपना डंका बजाया


सूर्यकुमार यादव ने अपनी प्रतिभा के दम पर सारी दुनिया में अपना डंका बजाया है. पिछले कुछ समय में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाई कर सके.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर