T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी काफी सुर्खियों में बना हुआ है. ये खिलाड़ी मैदान के चारों तरफ शॉट्स  खेलने के लिए जाना जाता है. इस खिलाड़ी ने अपने खेल पर बड़ा खुलासा किया है. इस खिलाड़ी का कहना है कि टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने से उन्हें ऐसे शानदार शॉर्ट खेलने में महारत हासिल हुई है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार सूर्यकुमार यादव है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला हैरान कर देने वाला शॉट 


सूर्यकुमार यादव का जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा की गेंद पर लगाया गया स्कूप शॉट टी20 वर्ल्ड कप में चर्चा का विषय बना हुआ है और इस आक्रामक भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने टेनिस बॉल से खेलते हुए इस शॉट में महारत हासिल की थी. सूर्यकुमार ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पर एक यादगार पारी खेली. उन्होंने 25 गेंदों पर नाबाद 61 रन की पारी खेली जिससे भारत ने पांच विकेट पर 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था.


रवि शास्त्री-गावस्कर भी हुए फैन 


पारी की आखिरी गेंद पर लगाया गया उनका एक शॉट सबसे बेस्ट था. उन्होंने घुटने के बल पर रिचर्ड नगारवा की ऑफ स्टंप से बाहर की फुलटॉस को स्कूप करके छह रन के लिए भेज दिया था. रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने उनके इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की. इस मैच के बाद सूर्यकुमार ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा, 'आपको यह समझना होता है कि उस समय गेंदबाज कौन सी गेंद करने वाला है जो कि उस समय कुछ हद तक पूर्व निर्धारित होता है. मैंने टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते हुए इस शॉट का जमकर अभ्यास किया था.'


इस खास प्लान से करते हैं बल्लेबाजी 


सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'इसलिए आपको यह जानना होता है कि गेंदबाज उस समय क्या सोच रहा है. तब मैं खुद पर भरोसा करता हूं. आपको पता होता है कि सीमा रेखा कितनी दूर है. जब मैं क्रीज पर होता हूं तो मुझे लगता है कि यह केवल 60-65 मीटर दूर है तथा गेंद की तेजी को भांपकर मैं सही टाइमिंग से शॉट लगाने की कोशिश करता हूं. मैं गेंद को बल्ले के स्वीट स्पॉट पर लेने की कोशिश करता हूं और अगर वह सही तरह से हिट होती है तो सीमा रेखा के बाहर चली जाती है.'


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर