एक फोन कॉल ने बदली डेविड वॉर्नर की किस्मत, वरना कब के हो जाते T20 वर्ल्ड कप से बाहर
T20 World Cup 2021 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात दी. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला टी20 खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में सबसे बड़ा हाथ डेविड वॉर्नर का रहा.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात दी. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला टी20 खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया की जीत में एक बड़ा हाथ डेविड वॉर्नर का रहा. जिन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड का खिताब दिया गया. हालांकि ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि वॉर्नर वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही इस टीम से बाहर होने वाले थे.
फिंच ने दिखाया वॉर्नर में विश्वास
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का उनके खराब दौर में भी समर्थन किया था. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का एक फैसला मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ जब उन्होंने सीमित ओवरों के मैच में 35 वर्षीय वॉर्नर को शामिल रखा और उन्होंने भी अपने कप्तान के विश्वास को बनाए रखा. उनके फैसलों की वजह से टीम को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जिताने में मदद मिली. एक वक्त था जब आलोचक वॉर्नर को इंडियन प्रीमियर लीग में उनके खराब प्रदर्शन के लिए निशाना बना रहे थे, लेकिन फिंच ने न्यूजीलैंड को हराने के बाद मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्होंने इस दिग्गज बल्लेबाज में कभी विश्वास नहीं खोया.
एक फोन से बदली वॉर्नर की किस्मत
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने आउट ऑफ फॉर्म सलामी बल्लेबाज का समर्थन कैसे किया, फिंच ने कहा, 'आपको इसकी उम्मीद (वॉर्नर के अच्छा प्रदर्शन) नहीं थी? मैंने निश्चित रूप से किया. एक भी शब्द झूठ कहे बिना, मैं आपको बताना चाहता हूं कि, मैंने कुछ महीने पहले (कोच) जस्टिन लैंगर को फोन किया और कहा था, 'डेवी की चिंता मत करो, वह मैन ऑफ द टूनार्मेंट होगा.'
जैम्पा के प्रदर्शन से खुश कप्तान
फिंच ने कहा, 'मैंने सोचा था कि एडम जैम्पा को व्यक्तिगत रूप से मैन ऑफ द टूनार्मेंट होना चाहिए था, लेकिन वह (वॉर्नर) एक महान खिलाड़ी है. वह सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक है. वह एक लड़ाकू खिलाड़ी है.' फिंच ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 'सुपर 12' गेम में मिशेल मार्श का नंबर 3 पर जाना कंगारुओं के लिए गेम-चेंजर था. मार्श की 50 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को रविवार रात न्यूजीलैंड के खिलाफ आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.