नई दिल्ली: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से फॉर्म और फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने काफी समय से इतनी ज्यादा गेंदबाजी भी नहीं की है, जिसके बाद उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. हार्दिक पांड्या से तंग आकर भारतीय टीम मैनेजमेंट बहुत जल्द किसी और ऑलराउंडर को मौका देने पर विचार कर सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये खिलाड़ी खत्म करेगा हार्दिक पांड्या का करियर


IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन कर एक खिलाड़ी काफी चर्चा में है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) तूफानी बैटिंग के अलावा घातक बॉलिंग में भी माहिर हैं. 


टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस सीरीज में मिल सकता है मौका 


टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर 3 टी20 इंटरनेशनल मैच और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है. ऐसे में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. 


तूफानी बैटिंग और घातक बॉलिंग में माहिर ये खिलाड़ी


वेंकटेश अय्यर ने IPL 2021 के 10 मैचों में 128.47 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं. दाएं हाथ के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का बतौर गेंदबाज टी20 में रिकॉर्ड शानदार है. वेंकटेश अय्यर ओवरऑल टी20 क्रिकेट के 48 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं. वेंकटेश अय्यर 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 7 और 24 लिस्ट ए मैच में 5.50 की इकोनॉमी से 10 विकेट ले चुके हैं. वेंकटेश अय्यर ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिखा दिया कि वह हार्दिक पांड्या का बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.  


वेंकटेश अय्यर की खोज कैसे हुई?


बता दें कि बायो-बबल में कोरोना के मामले आने के बाद इस साल मई में आईपीएल को स्थगित करना पड़ा था. उस समय स्थगन के समय केकेआर की टीम सातवें स्थान पर थी. लेकिन इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली टीम ने यूएई चरण में शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल का सफर तय किया. जहां उसे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 27 रनों से हरा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया. कोलकाता के इस बेहतरीन प्रदर्शन में 27 साल के ओपनर वेंकटेश अय्यर का अहम रोल रहा, जिन्होंने यूएई लेग में डेब्यू करते हुए अपनी छाप छोड़ी.


टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये बड़ी सीरीज खेलेगा भारत 


बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से 21 नवंबर के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को 25 नवंबर से 7 दिसंबर तक 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली है. बता दें कि न्यूजीलैंड वही टीम है, जिसको भारत साल 2003 से आज तक ICC टूर्नामेंट्स में नहीं हरा पाया है. बता दें कि भारत के लिए T20 World Cup 2021 अभी तक बेहद भयानक साबित हुआ है. 


भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल


3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 


1. पहला टी20 इंटरनेशनल मैच -  17 नवंबर 2021 - शाम 7 बजे


2. दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच -  19 नवंबर 2021 - शाम 7 बजे


3. तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच - 21 नवंबर 2021 - शाम 7 बजे


2 मैचों की टेस्ट सीरीज


1. पहला टेस्ट मैच -  25-29 नवंबर 2021 - सुबह 9:30 बजे


2. दूसरा टेस्ट मैच -  3-7 दिसंबर 2021 - सुबह 9:30 बजे 


स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें