नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के पहले वार्मअप मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से पीटकर टूर्नामेंट के लिए अपने इरादे जाहिर कर दिए. भारत के बल्लेबाज इशान किशन ने अपने तूफानी तेवर दिखाते हुए 46 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इशान किशन की इस पारी के बाद कप्तान विराट कोहली की टेंशन बढ़ गई है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए या फिर तूफान मचा रहे इशान किशन को. टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईशान किशन को पुलिस ने किया था गिरफ्तार


एक बार एक कार एक्सीडेंट के चलते ईशान किशन को लोगों की भीड़ ने पीट दिया था. पांच साल पहले 2016 में ईशान किशन (Ishan Kishan) एक कार एक्सीडेंट के चलते गिरफ्तार हुए थे. ईशान उस समय भारत की अंडर 19 टीम के कप्तान थे. दरअसल ईशान ने अपनी तेज रफ्तार कार को एक ऑटो रिक्शा में ठोक दिया था. जिसके बाद रिक्शा में बैठे कई लोग चोटिल हो गए थे. ईशान की इस हरकत के चलते उन्हें पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.


लोगों ने पकड़ कर बहुत पीटा


ईशान (Ishan Kishan) की कार जैसे ही ऑटो रिक्शा से टकराई तभी वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने वहां ईशान का विरोध करना शुरू कर दिया था. ईशान (Ishan Kishan) ने इसके बाद उन लोगों से हाथापाई करनी शुरू कर दी थी. उस लड़ाई में ईशान को लोगों ने खूब पीटा, जिसके बाद पुलिस ने मामले को सुलझाया. पुलिस ने उस वक्त ईशान के साथ-साथ कई और लोगों को भी गिरफ्तार किया था.


ईशान किशन ने मचाया गदर 


इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 188 रन बनाए, जिसमें जॉनी बेयरस्टॉ (36 गेंदों पर 49 रन) और मोईन अली (20 गेंदों पर नाबाद 43) ने अहम योगदान दिया. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए. राहुल ने 24 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन जबकि इशान ने 46 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदों पर 82 रन जोड़े. आखिर में ऋषभ पंत (14 गेंदों पर नाबाद 29) और हार्दिक पांड्या (10 गेंदों पर नाबाद 16) ने टीम का स्कोर 19 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन पर पहुंचाया.


इशान ने प्लेइंग इलेवन के लिए ठोका दावा 


रोहित शर्मा को इस मैच में आराम दिया गया और उनकी जगह इशान ने पारी का आगाज किया, जिन्होंने अपना दावा मजबूती से पेश किया. राहुल और इशान ने पहले तीन ओवरों में परिस्थितियां भांपने के बाद आक्रामक तेवर अपनाए. क्रिस वोक्स ने पारी के तीसरे ओवर में इशान का कैच छोड़ा. वोक्स अगला ओवर करने आए तो राहुल ने उन पर 3 चौके और 1 छक्का जड़कर 18 रन बटोरे.


इशान किशन ने इंग्लैंड टीम की उड़ाई धज्जियां


इशान ने मार्क वुड के अगले ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया. राहुल ने क्रिस जोर्डन और मोईन का स्वागत छक्के से किया. उन्होंने वुड की गेंद एक्स्ट्रा कवर पर चार रन के लिए भेजकर अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगली गेंद भी कवर के ऊपर से मारने के प्रयास में उन्होंने कैच दे दिया. इशान ने अपनी फॉर्म और ‘क्लीन हिटिंग’ जारी रखी. उन्होंने पारी के 12वें ओवर में आदिल राशिद पर दो छक्के और दो चौके लगाकर इंग्लैंड की बीच के ओवरों की रणनीति गड़बड़ा दी. इनमें से दूसरे छक्के से इशान ने अर्धशतक पूरा किया.