शिया है और बीवी इंडियन, इसलिए हरवाया मैच, इस PAK खिलाड़ी को लेकर लोग उगल रहे जहर
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद एक खिलाड़ी और उसकी पत्नी को ट्रोल किया जा रहा है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 5 विकेट से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. टूर्नामेंट की शुरुआत भारत और न्यूजीलैंड को हराकर करने वाली पाकिस्तानी टीम को खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उनका सपना चूर-चूर कर दिया. पाकिस्तान एक समय आराम से सेमीफाइनल मैच को जीत रहा था, लेकिन हसन अली की एक गलती ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. हालांकि अब सोशल मीडिया ट्रोलर्स के निशाने पर हसन अली की पत्नी हैं. इसके पीछे वजह ये है कि उनकी पत्नी भारतीय हैं.
हसन अली की पत्नी पर बरसे ट्रोलर्स
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली की पत्नी इस वक्त ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. पाकिस्तान के फैंस हसन अली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. खासकर उनकी पत्नी को इस बात के लिए बुरा-भला कहा जा रहा है क्योंकि वो भारतीय हैं. हसन अली भारत के दामाद हैं. दरअसल, उनकी शादी भारत की रहने वाली शामिया आरजू (Shamia Arzoo) से हुई थी. इसके अलावा हसन अली को इस बात को लेकर भी बुरा भला कहा जा रहा है क्योंकि वो एक शिया मुसलमान हैं.
हरियाणा से हैं शामिया
हसन अली ने 20 अगस्त 2019 को हरियाणा के नूंह जिले की रहने वाली शामिया आरजू से निकाह किया था. हसन अली और भारतीय एयरोनॉटिकल इंजीनियर शामिया आरजू का निकाह दुबई में हुआ था, जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे. हसन अली के मुताबिक शामिया आरजू से उनकी पहली मुलाकात एक डिनर के दौरान हुई थी. कुछ समय मिलने जुलने के बाद हसन अली ने शामिया को प्रपोज किया.
पलवल जिले की रहने वाली हैं शामिया आरजू
हसन अली की पत्नी शामिया आरजू मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले की रहने वाली हैं. शामिया आरजू ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की है. शामिया आरजू का परिवार दुबई में रहता है जबकि उनके परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली में रहते हैं.
हसन से हुई बड़ी गलती
बता दें कि पाकिस्तान इस मैच को जीतकर आराम से फाइनल में पहुंच रहा था, लेकिन हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ पूरी तरह मैच को ऑस्ट्रेलिया के हक में मोड़ दिया. 19वें ओवर में हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच ड्रॉप कर दिया और अंत में वही निर्णायक भी साबित हुआ. वेड उस वक्त 21 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर शाहीन अफरीदी को तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. अगर हसन इस कैच को ना टपकाते तो पाकिस्तान ये मैच आसानी से जीत जाता.