T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ क्रिकेटर को IND vs PAK फाइनल का इंतजार, अपने इस बयान से जीता भारतीय फैंस का दिल
India vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन का कहना है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबले का इंतजार होगा. शेन वॉटसन के अनुसार उन्हें इन दोनों ही देशों के बीच रोमांचक टक्कर देखने की उत्सुकता है.
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन का कहना है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबले का इंतजार होगा. शेन वॉटसन के अनुसार उन्हें इन दोनों ही देशों के बीच रोमांचक टक्कर देखने की उत्सुकता है. भारत और पाकिस्तान ग्रुप दौर में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर एक दूसरे का सामना कर चुके हैं, जिसमें विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक पारी खेली थी.
ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ क्रिकेटर को IND vs PAK फाइनल का इंतजार
अब यह दोनों टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं और ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबले के कयास लगाए जा रहे हैं. भारत गुरुवार को एडिलेड में दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा जबकि पाकिस्तान का मुकाबला सिडनी में इससे एक दिन पहले न्यूजीलैंड से होगा.
अपने इस बयान से जीता भारतीय फैंस का दिल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा, ‘हर कोई पाकिस्तान और भारत को फाइनल में देखना पसंद करेगा. मैं दुर्भाग्य से MCG में सुपर 12 के उस मैच को नहीं देख पाया था, क्योंकि मैंने उससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच की कमेंट्री की थी.’
2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेले थे IND-PAK
शेन वॉटसन ने कहा, ‘मैंने जो रिपोर्ट पढ़ी और उस मैच को देखने वाले लोगों से सुना, उनके अनुसार यह मैच विशेष था और इसे टीवी पर देखने का भी अलग आनंद था. वे 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेले थे और हर कोई उन्हें फिर से फाइनल में खेलता हुआ देखना पसंद करेगा.’
(Source - PTI)