T20 World Cup 2022: क्रिकेट के महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होगी. इसके लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है. टीम इंडिया में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को जगह मिली है, लेकिन एक स्टार खिलाड़ी ऐसा है, जो भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा. इसके बाद ये खिलाड़ी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकता है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये खिलाड़ी के लिए आखिरी साबित हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप


सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में 37 साल के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को मौका दिया है. कार्तिक ने आईपीएल 2022 में धमाकेदार खेल दिखाया और टीम इंडिया में वापसी की है. तब से ही वह टीम इंडिया के लिए फिनिशर का रोल बखूबी निभाया है. उनकी आतिशी बैटिंग देखकर विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. 


Rishabh Pant से मिल रही कड़ी टक्कर 


37 साल के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भारतीय टीम में मौजूद सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं. तीन साल बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की है. उनका एक सपना तो पूरा हो गया है. वह चाहेंगे कि उनके रहते ही टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब हासिल करे. कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए ऋषभ पंत से कड़ी टक्कर मिल रही है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद वह नीली जर्सी को अलविदा कह सकते हैं. 


विस्फोटक बैटिंग में माहिर 


दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) निचले क्रम पर उतकर तूफानी बैटिंग करने में माहिर हैं. उनके पास वह वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उन्होंने दो गेंदों में ताबड़तोड़ चौका और छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.  


टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का थे हिस्सा 


साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम का दिनेश कार्तिक हिस्सा थे. कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट मैचों में 1026 रन, 94 वनडे मैचों में 1752 रन और 51 टी20 मैचों में 598 रन बनाए हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर