T20 World Cup 2022: क्रिकेट का महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप 2022 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शुरू हो रहा है. टीम इंडिया 15 साल बाद अपने दूसरे खिताब की तलाश में मैदान पर उतरेगी. भारत ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. तब से ही टीम इंडिया इस खिताब से महरूम है. अब इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और धाकड़ स्पिनर मोंटी पनेसर ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन टीमों के लिए नाम 


मोंटी पनेसर ने अपने ट्वीट में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पहुंचेगी. फाइनल में मैं ऑस्ट्रेलिया और भारत को देख रहा हूं. टीम इंडिया ने पिछले कुछ समय से बेहतरीन खेल दिखाया है और उनकी जो अप्रोज है इससे वह टी20 वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदार हैं. 


विराट कोहली के कही ये बात 


मोंटी पनेसर ने विराट कोहली के बारे में बोलते हुए कहा, 'भारतीय टीम की बैटिंग बहुत ही शानदार है. रोहित शर्मा टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभा सकते हैं. वर्ल्ड कप के दौरान उनकी शुरुआत टीम के लिए अहम रहेगी.' उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. 


खिताब जीतने की प्रबल दावेदार 


टीम इंडिया इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को जीतने की प्रबदल दावेदार है. टीम इंडिया के पास कई स्टार क्रिकेटर्स हैं, जो उन्हें खिताब जिता सकते हैं. भारत के पास रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खतरनाक बल्लेबाज मौजूद हैं, जो किसी भी विरोधी टीम को धराशाई कर सकते हैं. 



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर