T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप क्या? सेलेक्टर्स ने इस घातक प्लेयर को स्टैंडबाई के लायक भी नहीं समझा, किया इग्नोर
Team India: सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में एक स्टार खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है. जबकि ये प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर है.
Indian Team For T20 World Cup 2022: सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. सेलेक्टर्स ने सभी संयोजनों को साधते हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुनाव किया है. लेकिन सेलेक्टर्स ने एक घातक ऑलराउंडर को टीम इंडिया में जगह नहीं दी है. ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए अहम कड़ी साबित हो सकता था. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
इस प्लेयर को नहीं मिला मौका
सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर को जगह नहीं दी है. जबकि शार्दुल ठाकुर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. फिर भी इस खतरनाक प्लेयर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच बदलने के लिए फेमस हैं. शार्दुल धाकड़ बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी में माहिर हैं.
टीम के लिए बन सकते थे अहम कड़ी
शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के लिए अहम पारियां खेली हैं. वह मुश्किल परिस्थितियों में टीम इंडिया के काम आए हैं. उन्होंने अपने छोटे से करियर में सभी को प्रभावित किया है. मैदान पर शार्दुल ठाकुर की फुर्ती देखते ही बनती है. वह भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में बिल्कुल फिट बैठते हैं.
मिडिल ऑर्डर में कर सकते थे कमाल
टी20 वर्ल्ड कप में रवींद्र जडेजा चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में शार्दुल ठाकुर उनकी जगह ले सकते थे. जब भी कप्तान को विकेट की आवश्यकता होती है. वह शार्दुल ठाकुर का नंबर घुमा देते हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार कमाल का प्रदर्शन किया था.
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं, लेकिन इंजरी की वजह से वह किसी भी फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 8 टेस्ट मैचों में 27 विकेट, 22 वनडे मैचों में 32 विकेट और 25 टी20 मैचों में 33 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, तीनों ही फॉर्मेट में कुल मिलाकर उन्होंने 400 से ज्यादा से रन बनाए हैं.