T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में गेंदबाजों के लिए काल साबित हो रहे ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने बड़ा दावा करते हुए IPL को अपने करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट बताया है. मार्कस स्टोइनिस के मुताबिक IPL में खेलकर ही वह और भी ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाजी करने लगे हैं. श्रीलंका के खिलाफ 18 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की तूफानी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाले ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने विशेषकर स्पिनरों के खिलाफ रवैये में बदलाव के लिए IPL को श्रेय दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 वर्ल्ड कप में बॉलर्स के लिए काल बना ये खिलाड़ी 


मार्कस स्टोइनिस ने श्रीलंका की स्पिन जोड़ी वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्ष्णा के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. मार्कस स्टोइनिस ने कहा, ‘हां, निश्चित तौर पर आईपीएल ने मेरा क्रिकेट बदला और मुझे बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की.’


IPL को अपने करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट बताया


मार्कस स्टोइनिस ने कहा, ‘मैं पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल में खेल रहा हूं जहां मुझे स्पिन खेलने को लेकर कई तरह की तकनीक और मानसिकता के बारे में पता चला. निश्चित तौर पर इससे मुझे बेहतर क्रिकेटर बनने में सहायता मिली.’ मार्कस स्टोइनिस ने अपनी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भी बनाया. 


बदल गया पूरा करियर 


मार्कस स्टोइनिस ने स्वीकार किया कि जब वह बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे तो थोड़ा नर्वस थे. मार्कस स्टोइनिस ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो असल में मैं नर्वस था. मेरा इरादा क्रीज पर उतरकर प्रभाव छोड़ना था और अपने साथियों का उत्साह जगाना था.’