T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब बहुत कम समय ही रह गया है. 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज ऑस्ट्रेलिया में होगा. टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले अचानक टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का इस टूर्नामेंट से पत्ता कट सकता है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में चुने हुए इस खिलाड़ी को अचानक मायूस होना पड़ सकता है, जिसके संकेत अभी से मिल रहे हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 वर्ल्ड कप से पहले अचानक कट जाएगा इस खिलाड़ी का पत्ता!


बता दें कि टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के खराब फॉर्म की पोल टी20 वर्ल्ड से पहले ही खुल चुकी है. युजवेंद्र चहल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन से बाहर किया हुआ है, उसका सबसे बड़ा कारण युजवेंद्र चहल का पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में किया गया घटिया प्रदर्शन था. 


मिल रहे बड़े बदलाव के संकेत


युजवेंद्र चहल ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन किया था और तीन मैचों में सिर्फ 2 विकेट ही झटके थे. युजवेंद्र चहल की इस दौरान जमकर धुनाई भी हुई थी. युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा नहीं लगा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में दिक्कत हो रही थी. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की एंट्री करा दी. इससे ये संकेत मिल रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा को युजवेंद्र चहल की काबिलियत पर जरा भी भरोसा नहीं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप की टीम से भी युजवेंद्र चहल का पत्ता कट सकता है.   


टी20 वर्ल्ड कप से एक हफ्ते पहले तक बदली जाएगी टीम इंडिया 


लेग स्पिनर रवि बिश्नोई बेहतरीन टी20 गेंदबाज माने जाते हैं और युजवेंद्र चहल की तुलना में उनका मौजूदा प्रदर्शन अच्छा रहा है. बता दें कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप से एक हफ्ते पहले तक सभी देश अपनी 15 सदस्यीय टीमों में बदलाव कर सकते हैं और स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से किसी भी क्रिकेटर को अपनी मेन 15 में चुन सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को अगर ये लगता है कि युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन खराब है, तो वह टी20 वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में रवि बिश्नोई को शामिल कर सकते हैं और युजवेंद्र चहल को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. बता दें कि रवि बिश्नोई मौजूदा समय में युजवेंद्र चहल से बेहतर टी20 गेंदबाज हैं. रवि बिश्नोई ने अभी तक भारत के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 16 विकेट लिए हैं.   


टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया    


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.


स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर