IND vs AUS: वार्म-अप मैच में दिखा इस भारतीय की बैटिंग का तूफानी ट्रेलर, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के
Team India Batsman: टी20 वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैच में टीम इंडिया के एक बल्लेबाज ने पूरी दुनिया को अपनी बल्लेबाजी का तूफानी ट्रेलर दिखा दिया है. इस भारतीय बल्लेबाज ने वार्म-आप मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी.
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैच में टीम इंडिया के एक बल्लेबाज ने पूरी दुनिया को अपनी बल्लेबाजी का तूफानी ट्रेलर दिखा दिया है. इस भारतीय बल्लेबाज ने वार्म-आप मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी. टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने साफ कर दिया है कि जब टी20 वर्ल्ड कप के मेन मुकाबले आएंगे तो वह दुनिया भर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार हैं.
वार्म-अप मैच में दिखा इस भारतीय की बैटिंग का तूफानी ट्रेलर
टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए 27 गेंदों पर ही तूफानी अर्धशतक ठोक दिया. केएल राहुल ने इस मैच में 33 गेंदों पर 57 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. केएल राहुल इन दिनों अपने बल्ले से जमकर कहर मचा रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कर रहे थे आतंकित
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप मैच में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी. रोहित शर्मा जहां धीमी बैटिंग कर रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी से आतंकित कर रहे थे. केएल राहुल और रोहित शर्मा ने मिलकर 7.3 ओवर में ही 78 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप कर डाली.
जमकर आग उगल रहा इस भारतीय का बल्ला
टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला इन दिनों जमकर आग उगल रहा है. बीते गुरुवार को ही केएल राहुल ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच में 74 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. राहुल की फॉर्म एक तरह से भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. केएल राहुल एक बार अपनी लय पकड़ लेते हैं, तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल है.