T20 World Cup: सेमीफाइनल में एंट्री के बावजूद पाकिस्तान टीम की इस हरकत पर भड़के वसीम-वकार, PCB को भी लताड़ा
Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में किसी तरह गिरने-पड़ते पहुंचने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की एक हरकत पर दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस जमकर भड़के हैं. वसीम अकरम और वकार यूनुस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भी कड़ी आलोचना की है.
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में किसी तरह गिरने-पड़ते पहुंचने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की एक हरकत पर दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस जमकर भड़के हैं. वसीम अकरम और वकार यूनुस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भी कड़ी आलोचना की है.
पाकिस्तान टीम की इस हरकत पर भड़के वसीम-वकार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में कप्तान बाबर आजम के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया था. इसके बाद रविवार को जब टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया तो बाबर और टीम के मेंटर मैथ्यू हेडन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया था.
PCB को भी जमकर लताड़ा
वसीम अकरम और वकार यूनुस ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में जो कुछ भी होता है, उसे प्राइवेट रखना चाहिए. वसीम अकरम ने एक खेल चैनल से कहा, ‘अगर मैं बाबर आजम की जगह होता तो वीडियो बनाने वाले शख्स को उसी समय रोक देता क्योंकि ड्रेसिंग रूम में कई व्यक्तिगत बातें भी होती हैं और अगर उन्हें सार्वजनिक कर दिया जाता है, तो यह शर्मसार करने वाली हो सकती हैं.’
वकार यूनुस ने भी जताई नाराजगी
वसीम अकरम ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता किसी अन्य टीम ने वर्ल्ड कप में या उससे पहले ऐसा किया होगा. मैं प्रशंसकों की संख्या बढ़ाने की इच्छा समझ सकता हूं, लेकिन यह अति है.’ वकार यूनुस ने भी अकरम की बातों से सहमति जताई और कहा पहले भी ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक होने से पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान हुआ है.
ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया में लीक हो गई थी
वसीम अकरम ने कहा, ‘वसीम ने जो कहा मैं उससे शत प्रतिशत सहमत हूं. ड्रेसिंग रूम में जो कुछ भी होता है, उसे वहीं तक सीमित रहना चाहिए. यह अभी की समस्या नहीं है इससे पहले भी ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया में लीक हो गई थी.’
(Source - PTI)