T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतकर भारत वापस लौट आई है. शनिवार 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को फाइनल में 7 रन से हराकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया था. लगभग 4 दिन पर तूफान बेरिल के कारण टीम इंडिया बारबाडोस में फंसी थी. टीम इंडिया की आज भारतीय समयानुसार सुबह लगभग 6 बजकर 10 मिनट पर एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से भारत वापसी हुई है. BCCI ने खुद इस फ्लाइट का इंतजाम किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ल्ड चैंपियन कप्तान का जलवा


दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने हाथों में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पकड़ी हुई थी. टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद दिल्ली पहुंची टीम इंडिया का ITC मौर्या होटल में जोरदार वेलकम हुआ. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में धमाकेदार एंट्री हुई. रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ होटल में आते दिखाई दिए. रोहित शर्मा के साथ उनकी वाइफ रितिका सजदेह और बेटी समायरा भी मौजूद थी.   



कंधे पर ट्रॉफी लिए दिखे पंत


इसके अलावा ITC मौर्या होटल में एंट्री के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कंधे पर ट्रॉफी लिए दिखे. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ ITC मौर्य होटल में जोरदार एंट्री मारी है. टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम दिल्ली के ITC मौर्य होटल में पहुंच चुकी है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्वागत के लिए आईटीसी मौर्य में तैयारियां चल रही हैं. टीम इंडिया के लिए एक शानदार केक तैयार किया गया है. टीम इंडिया की जीत का जश्न अब एक खास केक काटकर मानेगा.



टीम इंडिया ने जीता टी20 वर्ल्ड कप 


टीम इंडिया ने 17 साल के इंतजार को खत्म करते हुए दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. भारत ने इससे पहले आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब जीता था. 13 साल के इंतजार के बाद भारत ने वनडे या T20I के फॉर्मेट में कोई वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है. आखिरी बार भारत ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतकर एक महारिकॉर्ड अपने नाम किया है. भारत वनडे और टी20 फॉर्मेट को मिलाकर 4 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहा है.


टीम इंडिया का आज का संभावित कार्यक्रम:


09.00 बजे: आईटीसी मौर्या से टीम का प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए प्रस्थान


10.00 बजे से 12.00 बजे: प्रधानमंत्री आवास पर समारोह


12.00 बजे: आईटीसी मौर्या के लिए प्रस्थान


12.30 बजे: आईटीसी मौर्या से टीम का दिल्ली एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान


14.00 बजे: टीम का मुंबई के लिए प्रस्थान


16.00 बजे: टीम का मुंबई एयरपोर्ट पर आगमन


17.00 बजे: टीम का वानखेड़े स्टेडियम में आगमन


17.00 बजे से 19.00 बजे: टीम की खुली बस परेड


19.00 बजे से 19.30 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में छोटा समारोह


19.30 बजे:  टीम का होटल ताज के लिए प्रस्थान