T20 World Cup 2024: वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया पर पैसों की बरसात जारी, अब इस राज्य ने करोड़ों देने का किया ऐलान
T20 World Cup 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शुक्रवार को 11 करोड़ रुपये के नकद इनाम देने का ऐलान किया है. यह ऐलान यहां विधान भवन में की गया जहां भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को सम्मानित किया गया.
T20 World Cup 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शुक्रवार को 11 करोड़ रुपये के नकद इनाम देने का ऐलान किया है. यह ऐलान यहां विधान भवन में की गया जहां भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को सम्मानित किया गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने भाषण में टी20 वर्ल्ड कप में टीम की चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर मिली जीत के अलावा सूर्यकुमार के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में लिए गए शानदार कैच की तारीफ की.
वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया पर पैसों की बरसात जारी
मुख्यमंत्री ने सहयोगी टीम के सदस्य पारस म्हाम्ब्रे और अरूण कनाडे के योगदान की तारीफ करते हुए उन्हें सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस की गुरुवार को विजय परेड के दौरान भीड़ प्रबंधन की भी तारीफ की. इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार और देवेंद्र फडनवीस भी मौजूद थे. अजीत पवार ने कहा, ‘रोहत शर्मा ने साफ कर दिया कि वह टी20 इंटरनेशनल में अब नहीं खेलेंगे, लेकिन जब भी हम एक टी20 मैच देखेंगे, हम हमेशा आपको और आपकी टीम की उपलब्धियों को याद रखेंगे.’
अब इस राज्य से करोड़ों देने का किया ऐलान
देवेंद्र फडनवीस ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि उनका नाम अब हमेशा के लिए क्रिकेट इतिहास में लिखा जाएगा. देवेंद्र फडनवीस ने कहा, ‘रोहित ने हमें एक ही दिन में अच्छी और बुरी खबर दोनों दीं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीता, लेकिन साथ ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा भी कर दी. उनका नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए लिखा जा चुका है.’ रोहित ने कहा कि फाइनल में टीम प्रयास से जीत मिली. उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुझे कहा कि इस तरह का आयोजन विधान भवन परिसर में कभी नहीं किया गया है. इतने लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत लाकर सपना सच हो गया. यह टीम प्रयास था.’
फाइनल में मैच का रूख बदलने वाला कैच
रोहित ने मजाक करते हुए कहा, ‘यह पूरी तरह से टीम प्रयास था. सूर्या ने सभी को कहा कि वह भाग्यशाली रहे कि गेंद उनके हाथ में आ गई. अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो मैं उसे अगले मैच में बाहर बिठा देता.’ फाइनल में मैच का रूख बदलने वाला कैच लेने वाले सूर्यकुमार ने कहा, ‘मैं आप सभी से मिलकर खुश हूं. हमें कल और आज यहां विधान भवन में जो समर्थन मिला, मैं उसे कभी नहीं भुला पाऊंगा.’ शिवम दुबे ने कहा, ‘मुझे गर्व है कि मैं महाराष्ट्र में रह रहा हूं. हम कल मिले स्वागत से अभिभूत हो गए.’