नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने जा रही है. दिलचस्प बात ये है कि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं. 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जाएगा. भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और पाकिस्तान के खिलाफ जीत का भी. पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मुदस्सर नजर ने इस बड़े मैच से पहले कहा है कि दोनों टीमों में भारत का पलड़ा भारी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की टीम ने भी पिछले कुछ सालों में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली से ज्यादा खतरनाक है ये बल्लेबाज 


मुदस्सर नजर ने भारत के कप्तान विराट कोहली और टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को कोहली से ज्यादा रोहित से खतरा होगा. मुदस्सर नजर ने कहा, 'टी-20 वर्ल्ड कप में अगर एक बल्लेबाज तेजी से थोड़े रन बनाता और या फिर गेंदबाज जल्दी-जल्दी विकेट ले लेते हैं, तो इसे खेल में बड़ा अंतर पैदा होता है. हाल ही में इंग्लैंड में खत्म हुए टेस्ट सीरीज में अगर आप भारत का प्रदर्शन देखें तो टीम का कोई भी खिलाड़ी उतना खास नहीं था. यहां तक कि कप्तान विराट कोहली जो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाते थे, उन्होंने भी पिछले 2-3 सालों से शतक नहीं बनाया है. वो शतक पर शतक बनाते थे, लेकिन उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है. बल्कि कोहली से ज्यादा रोहित शर्मा खतरनाक हैं.'


भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में 


टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है. भारत का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-0 का है. भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से दोनों देशों के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. 


2 साल बाद होगी भारत और पाक में भिड़ंत


भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) की टीमें 2 साल बाद एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. पिछली बार दोनों टीमें 2019 वर्ल्ड कप के दौरान भिड़ी थीं. उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से शिकस्त दी थी. रोहित शर्मा ने उस मुकाबले में 140 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 336 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी थी.


9 साल से टी20 में भारत से नहीं जीता पाकिस्तान


भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच टी20 में अब तक कुल 8 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 7 में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने महज एक मुकाबले में जीत दर्ज की. बता दें कि पाकिस्तान को भारत पर आखिरी बार जीत साल 2012 में मिली थी. ऐसे में पाकिस्तान की टीम 9 साल से भारत पर जीत के लिए तरस रही है. ICC T20 World Cup का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई में होगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा.