Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट में हमेशा कुछ न कुछ हलचल होती रहती है. खासकर कप्तानी को लेकर कोई भी खिलाड़ी कभी भी सेफ जोन में नहीं होता. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम को बर्खास्त कर दिया गया था. उनके स्थान पर टेस्ट में शान मसूद और लिमिटेड ओवर्स में शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया था. अब खबर आ रही है कि एक बार फिर से बदलाव होने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूजीलैंड में हारी थी पाकिस्तानी टीम


पाकिस्तानी मीडियो की रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहीन अफरीदी को टी20 वर्ल्ड कप से पहले बर्खास्त किया जा सकता है. उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. यहां तक कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी उनकी टीम अधिकतर मैचों में बुरी तरह हारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-4 से हार गई थी. चर्चा चल रही है कि शाहीन को कप्तानी से हटाया जा सकता है और यह बात शादाब खान को रास नहीं रही है.


शादाब खान हुए नाराज


इस्लामाबाद यूनाइटेड के पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फाइनल में पहुंचने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए शादाब ने कहा, ''हमें दीर्घकालिक सोच की जरूरत है और शाहीन को लंबी जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. हमने शाहीन को एक सीरीज दी है और हम कप्तान बदलने पर विचार कर रहे हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि लंबी अवधि में किसी को उसकी प्रक्रिया के अनुसार सही ढंग से कप्तानी करने का मौका दिया जाना चाहिए."


चीजें तुरंत नहीं बदल सकतीं: शादाब


शादाब ने धैर्य रखने की भी अपील की. उन्हें लगता है कि नए कप्तान के तहत चीजें तुरंत नहीं बदल सकतीं क्योंकि इसमें समय लगता है. ऑलराउंडर को लगता है कि कप्तानी में बदलाव की अफवाहों ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर चीजें अनिश्चित बना दी हैं.