IND vs AUS 1st Test Perth: टीम इंडिया की काबिलियत पर पूरा भरोसा करने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया या तो अच्छा खेल दिखाए या निराशाजनक नतीजे के लिए तैयार रहे. कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को चार दिन के अंदर 295 रन से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम इस जीत से घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 0-3 की करारी शिकस्त से उबरने में काफी हद तक सफल रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद गरजे सौरव गांगुली


सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन दोनों देशों की मीडिया की रिपोर्ट के विपरीत था. सौरव गांगुली ने कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाए रखना होगा क्योंकि अभी चार और टेस्ट बाकी हैं. सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के इतर कहा, ‘मैंने (सीरीज से पहले) कुछ इंटरव्यू दिए और उस में मुझ से न्यूजीलैंड की हार का जिक्र कर के ऐसे सवाल पूछे जाते थे कि हम ऑस्ट्रेलिया में बड़ी शिकस्त का सामना करेंगे.’


ऑस्ट्रेलिया के जख्मों पर छिड़क दिया नमक


सौरव गांगुली ने कहा, ‘जाहिर है ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में इस तरह की खबरें थी कि भारतीय टीम बुरी तरह से हारेगी. अब देखिए शुरुआती टेस्ट मैच में किसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भारत में प्रतिभा की भरमार है.’ उन्होंने चेहरे पर मुस्कान के साथ कहा, ‘अब यह ऑस्ट्रेलिया के ऊपर है कि वह अच्छा खेले या बड़ी निराशा के लिए तैयार रहे.’


टीम इंडिया की जमकर की तारीफ


इस पूर्व भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली ने टीम के समग्र प्रदर्शन पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, ‘बुमराह को इस तरह से गेंदबाजी करना देखना शानदार है. विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया मे अपना पहला टेस्ट खेल रहे 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया. शानदार. मैं हैदराबाद के खिलाड़ी नीतिश कुमार रेड्डी से काफी प्रभावित हूं. हमारे तेज गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. वह इस बड़े टेस्ट मैच में कभी दबाव में नहीं दिखे. यही भारतीय क्रिकेट की खूबी है.’


गुलाबी गेंद वाले मैच के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी


सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम को अब एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए गुलाबी गेंद से सामंजस्य बैठाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. सौरव गांगुली ने कहा, ‘अगला टेस्ट काफी अहम है क्योंकि यह डे-नाइट टेस्ट है और एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. भारतीय टीम को गुलाबी गेंद से सामंजस्य बनाना होगा. मैं भारत को इस सीरीज को जीतते हुए देख रहा हूं.’