IND vs NZ, 2nd Test: टीम इंडिया पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीत सकती है, लेकिन उसके लिए उसे तीन काम करने होंगे. ये तीन फैक्टर पुणे में टीम इंडिया के लिए 'चमत्कार' की चाबी हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड को पहली पारी में 259 रन पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया की पहली पारी 156 रन पर सिमट गई. इस तरह कीवी टीम को पहली पारी के आधार पर 103 रन की बढ़त मिली. न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट गंवाकर 198 रन बना लिए हैं. भारत अब न्यूजीलैंड से 301 रन पीछे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये तीन फैक्टर हैं 'चमत्कार' की चाबी


1. जडेजा, अश्विन और सुंदर का कहर


भारतीय टीम के गेंदबाजों को पुणे टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के बचे हुए पांच विकेट जल्द से जल्द चटकाने होंगे. तीसरे दिन रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर का चलना बेहद जरूरी है. भारत को अगले 50 से 60 रन के अंदर न्यूजीलैंड के बचे हुए 5 विकेट हासिल करने ही होंगे. ऐसे में टीम इंडिया के सामने लगभग 350 से 360 रन का टारगेट रहेगा. अब पूरी जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर की तिकड़ी पर होगी.


2. कोई भी टारगेट चेज करने का जज्बा


पुणे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम बैकफुट पर नजर आ रही है. चौथी पारी में जीत के लिए भारत को 350 से 360 रन का टारगेट चेज करने के लिए तैयार रहना होगा. न्यूजीलैंड की टीम भारत के सामने 400 रन का टारगेट भी रख सकती है. भारतीय टीम के बल्लेबाजों को ऐसे में कोई भी टारगेट चेज करने का जज्बा दिखाना होगा. भारतीय बल्लेबाजों को पहली ही गेंद से अटैकिंग क्रिकेट खेलनी होगी.


3. विराट और पंत में से किसी एक को अंत तक टिके रहना होगा


पुणे टेस्ट के तीसरे दिन जब भारत की बैटिंग आएगी तो रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को अच्छी शुरुआत देनी होगी. इसके अलावा विराट कोहली और ऋषभ पंत में से किसी एक बल्लेबाज को अंत तक टिके रहना होगा. विराट कोहली और ऋषभ पंत भारत के सबसे बड़े मैच विनर्स हैं. टीम इंडिया को 12 साल बाद अपने ही घर में टेस्ट सीरीज हारने से बचाने के लिए अब विराट कोहली और ऋषभ पंत का चलना बेहद जरूरी है.