IND vs BAN: टीम इंडिया के परमानेंट कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ 22 दिसंबर से ढाका में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं. बता दें कि रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण बांग्लादेश में खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे और उनकी गैरमौजूदगी में खेलने वाले ओपनर शुभमन गिल ने शानदार शतक ठोकते हुए 110 रनों की शानदार पारी खेली थी. शुभमन गिल की इस पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 188 रनों से हरा दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'हिटमैन को अब घर पर बैठना चाहिए'


शुभमन गिल के प्रदर्शन ने रोहित शर्मा के लिए मुश्किल पैदा कर दी है. अगर रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में लौटते हैं, तो गाज शुभमन गिल पर ही गिरेगी. ऐसे में सवाल रोहित शर्मा पर ही उठेंगे कि अपने स्वार्थ के लिए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज को ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने तो रोहित शर्मा को लेकर अपने एक बयान से तूफान खड़ा कर दिया है. 


इस दिग्गज ने रोहित शर्मा पर अपने बयान से मचाई सनसनी


अजय जडेजा का कहना है कि अब तो रोहित शर्मा को टीम इंडिया की भलाई के लिए घर पर बैठना चाहिए. अजय जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत के दौरान कहा, 'रोहित शर्मा को अब टीम इंडिया की भलाई के लिए घर पर बैठना चाहिए. अगर किसी क्रिकेटर के हाथ में चोट लगती है, तो वह से 10 दिन तक बल्ला भी नहीं पकड़ पाता है. क्रिकेटर के हाथ में लगी चोट को ठीक होने में 10 से 15 दिन का समय लगता है. इसलिए मैं यह सलाह देता हूं कि रोहित शर्मा को टीम इंडिया की भलाई के लिए घर पर बैठना चाहिए.'