एडिलेड में मैच हारने के बाद भड़के रोहित शर्मा! बता दिया हार का सबसे बड़ा कारण
Rohit Sharma Statement: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ढाई दिन में 10 विकेट से डे-नाइट टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद निराश नजर आए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा जमकर भड़के हैं.
Rohit Sharma Statement: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ढाई दिन में 10 विकेट से डे-नाइट टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद निराश नजर आए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा जमकर भड़के हैं. कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की इस तरह की हार से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की हार के कारण गिनवाए हैं.
कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट हारने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हमारे लिए यह निराशाजनक हफ्ता रहा है. हम अच्छा नहीं खेले और ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर खेल दिखाया है. हम अपने मौकों का फायदा उठाने में विफल रहे. पर्थ में हमने जो किया वह खास था. हम फिर से ऐसा करना चाहते थे, लेकिन हर टेस्ट मैच की अपनी चुनौती होती है. हमें पता था कि गुलाबी गेंद से खेलना चुनौतीपूर्ण होगा. हम इसके (गाबा में तीसरे टेस्ट) लिए उत्सुक हैं.'
हमें सोचना होगा
रोहित शर्मा ने कहा, ' वहां (गाबा) की कुछ बहुत अच्छी यादें हैं. हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और अच्छा खेलना चाहते हैं. हम वहां जाकर सोचना चाहते हैं कि हमने पर्थ में क्या सही किया और पिछली बार जब हम यहां थे तो हमने क्या किया. वहां कुछ वाकई अच्छी यादें हैं, उम्मीद है कि हम हर टेस्ट मैच की चुनौतियों को समझेंगे. हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और अच्छा खेलना चाहते हैं.'
पैट कमिंस जीत से खुश
ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच जीतकर बड़ा बयान दिया है. पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा, 'शानदार हफ्ता, हम इसी तरह खेलना चाहते हैं. मैं पांच विकेट लेकर खुश हूं, कुछ विकेट लेना अच्छा रहा.' मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 14.1 ओवर गेंदबाजी की और 48 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.
पैट कमिंस ने इन्हें बताया मैच विनर
मिचेल स्टार्क की तारीफ करते हुए पैट कमिंस ने कहा, 'स्टार्क कमाल है. उसने कई बार ऐसा किया है और पिछले एक दशक से कमाल का प्रदर्शन कर रहा है.' इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 141 गेंदों पर 140 रन ठोक दिए. ट्रेविस हेड की ये पारी इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है. ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते हुए 17 चौके और 4 छक्के ठोक दिए.
ट्रेविस हेड ने भारत की हार तय कर दी
ट्रेविस हेड ने इस टेस्ट मैच में 99.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 337 रन के स्कोर तक पहुंचने में मदद की. ट्रेविस हेड की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत के खिलाफ 157 रन की बढ़त हासिल की थी. ट्रेविस हेड ने 140 रन बनाते हुए भारत की हार तय कर दी. ट्रेविस हेड की तारीफ करते हुए पैट कमिंस ने कहा, 'उसे (हेड) यहां बल्लेबाजी करना पसंद है, जब वह बल्लेबाजी करने के लिए आया तो मुकाबला किसी भी तरफ जा सकता था. सबसे बड़ी बात बढ़त थी. उम्मीद है कि अगले हफ्ते जोश वापस आ जाएगा.'