नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के बीच दरार की खबरें अक्सर मीडिया की सुर्खियां बनती हैं. इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के बीच बड़ी टकरार है इस बात पर लोग लगातार सोशल मीडिया पर सवाल करते रहते हैं लेकिन क्या इन दोनों स्टार प्लेयर्स के बीच सचमुच में कोई अनबन है? इस बात को अब खुद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने साफ किया है. 


रोहित और कोहली के बीच तकरार?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच टकराव की खबरों पर अब भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने कहा कि उन्होंने विराट और रोहित के बीच कभी कोई दरार नहीं देखी और उनका स्वभाव हमेशा एक दूसरे के लिए अच्छा ही रहा है. Times Now से बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा, 'मैंने ऐसा कभी नहीं देखा. इसलिए जब लोग मुझसे इस बारे में पूछते हैं तो मैं कहता हूं कि तुम्हें जो दिख रहा है, मैंने वैसा कभी नहीं देखा. उन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच तालमेल बेहतरीन रहा है. मैंने इससे टीम को प्रभावित होते हुए कभी नहीं देखा. अगर मुझे कभी ऐसा कुछ दिखा भी तो मैं विराट और रोहित के मुंह पर जाकर कह दूंगा.'


खुद कोहली, रोहित करते हैं मना


रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कई बार ऐसी अफवाहों को सिरे से नकारा है, लेकिन मैदान में छोटी सी घटना भी ट्रोल्स को मौका दे देती है. हालांकि हेडिंग्ले टेस्ट में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिससे इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लग गया था. दरअसल तीसरे टेस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा एक दूसरे के आसपास फील्डिंग कर रहे थे. जब मोहम्मद शमी ने 108वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो का विकेट लिया, तो विराट और रोहित ने हाई फाइव करते हुए एक साथ सेलिब्रेट किया. इस दौरान दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के गले भी लगे थे. 


 



फैंस फैलाते हैं अफवाहें


इन दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर क्रिकेट फैंस कई बार सोशल मीडिया पर अजीब अफवाहें फैलाते रहते हैं. कई बार इन दोनों खिलाड़ियों की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं. फैंस इन दोनों के रिलेशनशिप के बारे में भी अजीब-अजीब अफवाहें उड़ाते ही हैं. 


 



 


 



 



 


VIDEO-