Team India: भारत की टीम में 1 साल बाद अचानक खेलेगा ये खूंखार खिलाड़ी, वर्ल्ड क्रिकेट में फैली दहशत!
Team India Cricketer: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लगभग 1 साल बाद अचानक टीम इंडिया में एक घातक क्रिकेटर की एंट्री करा दी है.
IRE vs IND News: भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 18 अगस्त से 23 अगस्त तक खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लगभग 1 साल बाद अचानक टीम इंडिया में एक घातक क्रिकेटर की एंट्री करा दी है. आयरलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज को जीतने के लिए BCCI ने बड़ा दांव खेला है. इस टी20 सीरीज को जीतने के लिए BCCI ने बड़ा पैंतरा खेलते हुए लगभग 1 साल बाद अचानक टी20 टीम में एक घातक प्लेयर की एंट्री कराई है. ये खिलाड़ी अपने अकेले दम पर भारत को मैच जिता सकता है.
भारत की टीम में 1 साल बाद अचानक खेलेगा ये खूंखार खिलाड़ी
ये मैच विनर और कोई नहीं बल्कि कातिलाना तेज गेंदबाजी में माहिर जसप्रीत बुमराह हैं. जसप्रीत बुमराह की लंबे समय बाद टीम इंडिया में एंट्री हुई है, जिससे वर्ल्ड क्रिकेट में भारत की विरोधी टीमों में दहशत फैल गई है. आयरलैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कहर मचाएंगे. जसप्रीत बुमराह की सबसे बड़ी खूबसूरती ये है कि वह शुरुआती और आखिरी ओवरों में विकेट निकालने का टैलेंट रखते हैं. जसप्रीत बुमराह के पास बेहतरीन रफ्तार है, जिसके कारण वह बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित होते हैं.
वर्ल्ड क्रिकेट में फैली दहशत!
जसप्रीत बुमराह लगभग 1 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. बुमराह लंबे समय से टीम से बाहर हैं. वह आखिरी बार सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरे थे. इस साल मार्च में न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी के बाद से वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं. बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह मेडिकल अपडेट में कहा था कि बुमराह नेट्स में पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी
बुमराह ने मार्च 2023 में पीठ के दर्द से निजात पाने के लिए सर्जरी कराई थी. उसके बाद से वह रिकवरी में जुटे हैं. आयरलैंड में सीरीज के बाद भारत को श्रीलंका और पाकिस्तान में होने वाला एशिया कप खेलना है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेली जाएगी. आयरलैंड सीरीज और एशिया कप नहीं खेलने पर बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेंगे जो वर्ल्ड कप से ठीक पहले होनी है. जसप्रीत बुमराह का बॉलिंग एक्शन उनके लिए बार-बार स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह बन रहा है. बुमराह का गेंदबाजी एक्शन उनके पैर और कमर के निचले हिस्से पर अधिक दबाव डालता है, जिससे चोटिल होने का खतरा अधिक बन जाता है. बार-बार चोटिल होने के कारण जसप्रीत बुमराह के करियर का दुखद अंत भी हो सकता है.
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार, आवेश खान.
भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार):
पहला टी20 मैच, 18 अगस्त, शाम 7.30 बजे, डबलिन
दूसरा टी20 मैच, 20 अगस्त, शाम 7.30 बजे, डबलिन
तीसरा टी20 मैच, 23 अगस्त, शाम 7.30 बजे, डबलिन