Team India: पांड्या-कार्तिक ही नहीं, ये 2 खिलाड़ी भी रखते हैं फिनिशर बनने का दम; फिर भी रोहित नहीं दे रहे चांस
Indian Cricket Team: भारत के दो खतरनाक खिलाड़ी ऐसे हैं, जो दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या की तरह ही मैच फिनिशर हैं, लेकिन मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दे रहे हैं. इन दोनों ही फिनिशर्स का करियर धीरे-धीरे बर्बाद हो रहा है. आइए एक नजर डालते हैं इन दो खिलाड़ियों पर:
Team India: टीम इंडिया में इन दिनों फिनिशर के तौर पर सिर्फ दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या को ही मौका दिया जा रहा है. अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए ये दोनों ही खिलाड़ी 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा हैं. भारत के दो खतरनाक खिलाड़ी ऐसे हैं, जो दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या की तरह ही मैच फिनिशर हैं, लेकिन मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दे रहे हैं. इन दोनों ही फिनिशर्स का करियर धीरे-धीरे बर्बाद हो रहा है. आइए एक नजर डालते हैं इन दो खिलाड़ियों पर:
1. राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया भारत के सबसे खतरनाक फिनिशर्स में शुमार हैं. राहुल तेवतिया ने अपनी मैच फिनिश करने की काबिलियत के दम पर ही इस साल गुजरात टाइटंस को IPL 2022 का चैम्पियन बनाने में अहम रोल निभाया था, लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा. राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के लिए IPL 2022 के 16 मैचों में 31 की औसत और 147.61 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे. राहुल तेवतिया तूफानी बल्लेबाजी के अलावा बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाजी में भी माहिर हैं.
2. संजू सैमसन
संजू सैमसन बहुत ही शानदार विकेटकीपिंग और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह शुरुआत में क्रीज पर आते ही खतरनाक रूप धारण कर विरोधी टीम के गेंदबाजों पर आक्रामण कर देते हैं. संजू सैमसन बड़ी-बड़ी हिट लगाने की क्षमता रखते हैं. संजू सैमसन जिस तरह से छक्कों की क्लीन हिटिंग करते हैं, वैसी काबिलियत बहुत कम भारतीय बल्लेबाजों के पास है. दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या की तरह ही संजू सैमसन खतरनाक मैच फिनिशर हैं, लेकिन मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दे रहे हैं.