World Cup 2023: दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश में जब इस वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई तो मानों पूरा देश थम सा गया. क्रिकेट के शौकीन वाले इस देश में गली-मोहल्लों-चौराहों पर पिछले एक महीने से ज्यादा समय से स्क्रीन पर लोग चिपके दिखाई दिए. कोई मोबाइल में मैच देख रहा, तो कोई टीवी पर देखता पाया गया. और इसका क्या शानदार सिला देश की क्रिकेट टीम ने दिया है. एकदम भयानक क्रिकेट खेला, विपक्षी टीमों को धराशायी करती हुई दनदनाकर सेमीफाइनल में पहुंच गई. देखते ही देखते सेमीफाइनल भी जीत गई और सेमीफाइनल में मजबूत न्यूजीलैंड टीम को भी धूल चटा दिया. अब बस एक कदम की दूरी पर वर्ल्ड कप रखा हुआ है, सिर्फ एक टीम है जो टीम इंडिया और वर्ल्ड कप के बीच में खड़ी है, वो है ऑस्ट्रेलिया... 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ल्ड कप में आंधी की तरह खेल रही​
लेकिन सावधान.. 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सावधान.. 19 तारीख के दूसरे पहर में जब कंगारू टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी तो उसके दिमाग यह जरूर होगा. और यह सिर्फ इसलिए नहीं होगा कि वह मेजबान के साथ वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही है बल्कि इसलिए होगा कि मेजबान किस तरह का ब्रांड क्रिकेट खेल रही है. नब्बे के दशक और उसके बाद सयान हुए बच्चों के जेहन में ऑस्ट्रेलिया की वो टीम जरूर होगी जो वर्ल्ड कप में आंधी की तरह खेलती थी. शायद इस बार टीम इंडिया उस आंधी-तूफान से भी तेज खेल रही है और कोई भी टीम उसके आगे टिकने को तैयार नहीं है. आखिरकार फाइनल में उसी ऑस्ट्रेलिया को सामने आना पड़ा है. लेकिन इस बार की कहानी कुछ अलग है. आंकड़े भी बयान करने के लिए काफी हैं कि फाइनल में इस बार कंगारुओं की खैर नहीं है.


आंकड़े बयान के लिए काफी
इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अभी तक अजेय रही है. ऐसा लग रहा है कि अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा छोड़ दिया गया है जिसकी चुनौती स्वीकार करने की हिम्मत किसी में नहीं है. ऐसा हुआ भी. पहले मैच से लेकर फाइनल के सफर तक टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं गंवाया. नजर दौड़ाएं तो सामने जो आंकड़ा पाएंगे वो अपने आप में काफी कुछ बता रहा है.


पहला मैच: भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया.
दूसरा मैच: भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया.
तीसरा मैच : भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया.
चौथा मैच: भारत ने पुणे में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया.
पांचवां मैच: भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया.
छठा मैच: भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया.
सातवां मैच : भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया.
आठवां मैच : भारत ने कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया.
नौवां मैच : भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से हराया.
सेमीफाइनल: भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया
फाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (रविवार)


टीम इंडिया की धार..मिजाज कंगारुओं से तेज
एक..दो तीन नहीं बल्कि पूरे 10 मैच लगातार जीतकर टीम इंडिया फाइनल में जा रही है. और ये मैच दुनिया की बेहतरीन क्रिकेट टीमों के साथ हुए हैं. वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो वह फाइनल में जरूर पहुंची है लेकिन उसकी धार, उसका मिजाज वो नहीं दिखा जो टीम इंडिया का दिखा है. ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच ही ले लें. किसी तरह उसजे साउथ अफ्रीका को हराया है और वह भी जबकि अफ्रीकी टीम ने टोटल ही कम बनाया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम के आंकड़े पर बात करें तो..


पहला मैच: ऑस्ट्रेलिया चेन्नई में भारत से छह विकेट से हार गया.
दूसरा मैच: ऑस्ट्रेलिया लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका से 134 रन से हार गया.
तीसरा मैच: ऑस्ट्रेलिया ने लखनऊ में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया.
चौथा मैच: ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलुरु में ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया.
पांचवां मैच: ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में नीदरलैंड को 309 रनों से हराया.
छठा मैच: ऑस्ट्रेलिया ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को पांच रन से हराया.
सातवां मैच: ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से हराया.
आठवां मैच: ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराया.
नौवां मैच: ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया.
सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने कोलकाता में दक्षिण अफ़्रीका को तीन विकेट से हराया.


टीम इंडिया फायर है!
यानि कि कंगारू टीम को अपने शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. हार से उबरने के बाद लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया. ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को ही सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया. लेकिन अब फाइनल में सामने वो टीम होगी जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर जैसे नाम शामिल हैं. इन्होंने पूरे वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन का डंका बजा दिया है और टीमें दहशत में चली गई हैं. शायद इसीलिए यह कहा जा रहा है कि टीम इंडिया फायर है. और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का फ्लावर बनना तय है.