India vs Australia, WTC Final: लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) जारी है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद अपनी शुरुआती पारी में 469 रन बनाए जिसके बाद टीम इंडिया की पारी 296 रन पर खत्म हुई. टीम इंडिया की नैया केवल 3 खिलाड़ियों ने पार लगाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत ने पहली पारी में बनाए 296 रन 


रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 296 रन बनाए. टीम इंडिया की पारी शुक्रवार को तीसरे दिन खत्म हुई. उसके लिए केवल 3 बल्लेबाज ही क्रीज पर टिक पाए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. कप्तान पैट कमिंस ने खुद के अलावा 4 और गेंदबाजों को उतारा और दिलचस्प बात यह रही कि सभी को विकेट भी मिले. कमिंस ने 3 विकेट लिए जबकि स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को 2-2 विकेट मिले. नाथन लियोन ने 4 ओवर फेंके और 19 रन देकर 1 विकेट लिया. 


इन 3 खिलाड़ियों ने पार लगाई नैया


भारतीय टीम के लिए केवल 3 ही बल्लेबाज कुछ अच्छा कर सके. सबसे ज्यादा रन अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (89) ने बनाए. हालांकि वह शतक से महज 11 रन से चूक गए. रहाणे ने 129 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का जड़ा. उनके अलावा शार्दुल ठाकुर (51) ने अर्धशतक जड़ा. शार्दुल ने 109 गेंदों का सामना किया और 6 चौके लगाए. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 48 रनों की पारी खेली. भारत पर एक समय फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा था लेकिन इन तीनों की बदौलत ये टल गया. भारत को इसी साल अपनी मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है और इन तीनों की जगह टीम में पक्की मानी जा रही है.


ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 469 रन


इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए. स्टार ट्रेविस हेड (163) और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (121) ने शतक जड़े. हेड ने 174 गेंदों की पारी में 25 चौके और एक छक्का जड़ा. स्मिथ ने 268 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 121 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए पेसर मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले.