Team India: टीम इंडिया से बार-बार बाहर किए जाने पर कुलदीप यादव ने तोड़ी चुप्पी, अपने इस बयान से मचा दिया तहलका
Kuldeep Yadav: टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने खुद को टीम इंडिया से बार-बार बाहर किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. कुलदीप यादव ने अपने एक बयान से तहलका मचा दिया है. कुलदीप यादव को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला और उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच पर कहर मचाते हुए तीन विकेट्स अपने नाम किए.
Team India: टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने खुद को टीम इंडिया से बार-बार बाहर किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. कुलदीप यादव ने अपने एक बयान से तहलका मचा दिया है. कुलदीप यादव को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला और उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच पर कहर मचाते हुए तीन विकेट्स अपने नाम किए.
टीम इंडिया से बार-बार बाहर किए जाने पर कुलदीप यादव ने तोड़ी चुप्पी
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम मैनेजमेंट को करारा जवाब दिया है, जो उन्हें टुकड़ों में मौके दे रही है. कुलदीप यादव ने ऐसी घातक गेंदबाजी की है, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठाना बहुत मुश्किल है. खासकर तब जब लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं.
कुलदीप यादव ने अपने इस बयान से मचा दिया तहलका
कुलदीप यादव ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अगर रविवार को तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले अंतिम वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बारे में सोचना शुरू करते हैं, तो उन्हें दोषी नहीं ठहराया जा सकता. बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप ने कहा, ‘पिछले साल से मैं अपनी मजबूती के बारे में सोचने की कोशिश कर रहा हूं और ज्यादा नहीं सोच रहा.’ कुलदीप ने कहा, ‘जब भी मुझे मौका मिलता है. मैं सिर्फ अच्छा करने के बारे में सोचता हूं. मैं अपनी गेंदबाजी का काफी लुत्फ उठा रहा हूं.'
भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बारे में तोड़ी चुप्पी
कुलदीप यादव की उम्दा गेंदबाजी के बाद लोकेश राहुल के नाबाद अर्धशतक से भारत ने दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बनाई. श्रीलंका के 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने राहुल की 103 गेंद में छह चौकों से नाबाद 64 रन की पारी और हार्दिक पांड्या (36) के साथ पांचवें विकेट की उनकी 75 रन की साझेदारी से 6.4 ओवर शेष रहते छह विकेट पर 219 रन बनाकर जीत दर्ज की.
कुलदीप ने तीन विकेट चटकाए
भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप और सिराज ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जिससे श्रीलंका की टीम 39.4 ओवर में 215 रन पर सिमट गई. उमरान मलिक ने भी 48 रन देकर दो विकेट हासिल किए. डेब्यू कर रहे सलामी बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो (50), कुसाल मेंडिस (34) और दुनिथ वेलालागे (32) ने श्रीलंका के लिए उपयोगी पारियां खेली. सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला तिरुवनंतपुरम में 15 जनवरी को खेला जाएगा. भारत ने इससे पहले टी20 सीरीज भी 2-1 से जीती थी.
(Source Credit - PTI)