Shahid Afridi: टीम इंडिया वर्ल्ड कप हार भले गई है लेकिन पूरा देश टीम इंडिया के साथ पहले भी खड़ा था, अब भी खड़ा है..आगे भी खड़ा रहेगा. यह बात सही है कि भारतीय टीम ने जिस तरह लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया, उससे सभी को खिताब जीतने की पूरी उम्मीद लग रही थी. लेकिन फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहतर साबित हुई और ट्रॉफी भारत के हाथों से फिसल गई. इस हार का दुख सभी लोगों के मन में तो है लेकिन कई लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी ऐसा ही बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम पर सीधे सीधे तंज कसा
असल में पकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने एक बयान देकर भारतीय टीम पर सीधे सीधे तंज कसा है. आफरीदी ने एक निजी पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए कहा कि जब अब लगातार मुकाबले जीतते जा रहे होते हैं ओवरकॉन्फिडेंस भी ज्यादा हो जाता है. इसके बाद शाहिद आफरीदी ने कहा कि तो वो चीज (ओवरकॉन्फिडेंस) आपको मरवा देता है. शाहिद आफरीदी का ये बयान जमकर वायरल हो रहा है. कई लोग उनके इस बयान की आलोचना भी कर रहे हैं.


टीम भले ही वर्ल्डकप हार गई..
सिर्फ शाहिद आफरीदी ही नहीं कई पाकिस्तानी लोगों ने भारतीय टीम के लिए फर्जी कमेंट इस पूरे वर्ल्ड कप में पास किए हैं. फिलहाल भारतीय टीम भले ही वर्ल्डकप हार गई, लेकिन इसने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है. बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया है. इसके अलावा भारतीय टीम के प्रति अपना लगाव समर्थन जताने से भी लोग पीछे नहीं हैं. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की पोस्ट कर भारतीय टीम का समर्थन कर रहे हैं. 


करोड़ों फैंस का सपना चकनाचूर
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल के दिन से पहले तक टीम इंडिया जिस ब्रांड क्रिकेट को खेल रही थी, शायद सबको यकीन हो चला था कि यही वो टीम है जिसे वर्ल्ड कप जीतना चाहिए. लेकिन 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया कुछ और हो सोचकर फाइनल खेलने उतरी थी. ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के करोड़ों फैंस का सपना चकनाचूर कर दिया. उसने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी उठा ली. फिलहाल आफरीदी का ये बयान वायरल हो रहा है.