Team India: टीम इंडिया के सेलेक्टर्स भारत के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज का टैलेंट बर्बाद करते नजर आ रहे हैं. सेलेक्टर्स बाहर बैठाकर इस खिलाड़ी का करियर खत्म कर रहे हैं. ये खिलाड़ी टीम इंडिया में चुने जाने का प्रबल दावेदार हैं, लेकिन इस खिलाड़ी को मौका ही नहीं दिया जा रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत का सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज है ये!


भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान लगभग 150 Kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं. भारत के पास बाएं हाथ के बहुत कम तेज गेंदबाज हैं. मोहसिन खान एक यूनिक टैलेंट हैं, लेकिन फिर भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा.  


सेलेक्टर्स बाहर बैठाकर खत्म कर रहे करियर!


मोहसिन खान की तेज गेंदबाजी में भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान की झलक देखने को मिलती है. IPL 2022 में अपने प्रदर्शन से गदर मचा चुके बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहसिन खान को वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुनकर सेलेक्टर्स ने हर किसी को हैरत में डाल दिया, जबकि आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे फ्लॉप गेंदबाजों को लगातार मौके मिल रहे हैं.


टीम इंडिया में एंट्री का सबसे बड़ा दावेदार


मोहसिन खान ने IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए 9 मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.93 का रहा है. मोहसिन खान का IPL में बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट हासिल करना रहा है.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर