रोहित के बाद कौन थामेगा टीम इंडिया की कमान? ये 3 हैं अगले कप्तान बनने के दावेदार
37 साल के रोहित शर्मा के लिए ज्यादा समय तक टीम इंडिया की कप्तानी करना मुमकिन नहीं होगा. ऐसे तीन खिलाड़ी हैं जो वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का दम रखते हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर-
टीम इंडिया के मौजूदा वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में अब पहले जैसी आग देखने को नहीं मिल रही है. बतौर बल्लेबाज भी रोहित शर्मा बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत अगर ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में जगह नहीं बना पाता है तो रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर भी गाज गिर सकती है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट भी अब ज्यादा दूर नहीं है. फरवरी और मार्च 2025 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट खेला जाएगा.
रोहित के बाद कौन थमेगा टीम इंडिया की कमान?
50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़ा दर्जा ICC चैंपियंस ट्रॉफी का होता है. इसे एक तरह से मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है. ऐसा माना जा रहा है कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा का वनडे और टेस्ट कप्तान बने रहना बहुत मुश्किल है. 37 साल के रोहित शर्मा के लिए ज्यादा समय तक टीम इंडिया की कप्तानी करना मुमकिन नहीं होगा. ऐसे तीन खिलाड़ी हैं जो वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का दम रखते हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर:
1. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत भारत के अगले वनडे और टेस्ट कप्तान बनने के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं. ऋषभ पंत का बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अद्भुत और बेहतरीन रिकॉर्ड है. एक विकेटकीपर मैदान पर किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा गेम को समझता है, ऐसे में ऋषभ पंत वनडे और टेस्ट कप्तानी में सफल साबित हो सकते हैं. ऋषभ पंत के पास एक स्मार्ट दिमाग है. ऋषभ पंत में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं. ऋषभ पंत सीखने में काफी चतुर है. ऋषभ पंत की कप्तानी में चिंगारी नजर आती है, जो आगे चलकर एक दहकती आग बन सकती है. ऋषभ पंत में भी एमएस धोनी जैसा ही दम नजर आता है.
2. शुभमन गिल
स्टाइलिस्ट बल्लेबाज शुभमन गिल भारत के अगले वनडे और टेस्ट कप्तान बनने के लिए तगड़े दावेदारों में से एक हैं. 25 साल के शुभमन गिल अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. शुभमन गिल की बल्लेबाजी में विराट कोहली की बल्लेबाजी की झलक देखने को मिलती है. शुभमन गिल जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उसे देखते हुए वह अगले 10 से 15 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं. शुभमन गिल का भविष्य बहुत उज्ज्वल है, ऐसे में वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं और कप्तान का रोल भी निभा सकते हैं. शुभमन गिल को वनडे और टी20 फॉर्मेट में पहले ही टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा चुका है. BCCI के ये संकेत बताते हैं कि उन्हें शुभमन गिल पर कितना भरोसा है.
3. जसप्रीत बुमराह
अगर भारत को एक नया वनडे और टेस्ट कप्तान बनाना है तो जसप्रीत बुमराह अच्छे विकल्प हैं. जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का अभिन्न हिस्सा हैं. जसप्रीत बुमराह भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. एक कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा रोल निभा सकते हैं. जसप्रीत बुमराह दुनिया के किसी भी मैदान पर विकेट चटकाने की क्षमता रखते हैं. जसप्रीत बुमराह ने 23 जनवरी 2016 को अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. 31 साल के जसप्रीत बुमराह ने 43 टेस्ट मैचों में 194 विकेट हासिल किए हैं. 89 वनडे मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 149 विकेट हासिल किए हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं.