2023 World Cup: भारत में इस साल 2023 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि कौन सा बल्लेबाज आईसीसी के इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेगा. बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के सबसे बड़े दावेदार श्रेयस अय्यर चोटिल हैं. श्रेयस अय्यर का वर्ल्ड कप 2023 में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट को अपना पूरा प्लान बदलना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ल्ड कप में ये विस्फोटक क्रिकेटर बनेगा भारत का नंबर-4 बल्लेबाज! 


वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे. केएल राहुल वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. 2019 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट चौथे नंबर पर कुल आठ बल्लेबाजों को आजमा चुकी है. ऐसे में एक बल्लेबाज ही टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में नंबर-4 की जिम्मेदारी संभाल सकता है. टीम इंडिया के उस धुरंधर बल्लेबाज का नाम सूर्यकुमार यादव है. सूर्यकुमार यादव ही वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए नंबर-4 के सबसे बड़े दावेदार हैं.


एक्स-फैक्टर की कमी को करेगा पूरा 


वर्ल्ड कप 2023 में भारत की पिचें स्पिन गेंदबाजों को मदद करेंगी और बल्लेबाजी के लिए भी बहुत शानदार रहेंगी. भारतीय पिचों पर सूर्यकुमार यादव के पास स्पिनरों को खेलने की गजब की तकनीक है. वर्ल्ड कप 2023 में ऋषभ पंत के नहीं होने से भारत को मिडिल ऑर्डर में एक एक्स-फैक्टर की कमी खलेगी. सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत के एक्स-फैक्टर की कमी को पूरा कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव की बात करें तो वह बल्लेबाजी में ज्यादा खतरनाक हैं. 


ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर 


सूर्यकुमार यादव 360 डिग्री बल्लेबाज हैं, जो मैदान के चारों तरफ चौके और छक्कों की बरसात कर रन बटोरने में माहिर हैं. सूर्यकुमार यादव के इस टैलेंट को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. ऐसे में वह वर्ल्ड कप 2023 में नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए प्रबल दावेदार होंगे. वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करने उतर सकते हैं. विराट कोहली की जगह नंबर-3 पर फिक्स है. चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. पांचवें नंबर पर केएल राहुल मोर्चा संभालेंगे और विकेटकीपर का रोल भी निभाएंगे. नंबर-6 पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. 


वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शेड्यूल 


भारत बनाम आस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर , चेन्नई


भारत बनाम अफगानिस्तान , 11 अक्टूबर , दिल्ली


भारत बनाम पाकिस्तान , 15 अक्टूबर, अहमदाबाद


भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे


भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर , धर्मशाला


भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ


भारत बनाम क्वालीफायर टीम, 2 नवंबर , मुंबई


भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता


भारत बनाम क्वालीफायर टीम, 11 नवंबर, बेंगलुरू