Indian Cricket Team: भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का मानना है कि टीम इंडिया में जगह को लेकर खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना है, जो भारत के लिए बड़े ICC टूर्नामेंट्स में घातक साबित हो रही है. भारत ने अपना पिछला वर्ल्ड कप 2011(वनडे) जबकि आईसीसी का अपना आखिरी टूर्नामेंट 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था. टीम इसके बाद कई बार वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट चरण में पहुंचने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस क्रिकेटर ने खोला टीम इंडिया का सबसे चौंकाने वाला राज


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रॉबिन उथप्पा इन दिनों इंटरनेशनल लीग टी20 में दुबई कैपिटल्स को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. रॉबिन उथप्पा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों में टीम इंडिया में अपनी जगह को लेकर सुरक्षा की भावना की कमी है. पिछले काफी समय से टीम इंडिया में लगातार बदलाव हो रहे हैं. जब एक खिलाड़ी सुरक्षित महसूस नहीं करता तो वह हमेशा अपनी जगह बचाने की मानसिकता के साथ रहता है. इसके उलट जब वह जगह को लेकर आश्वस्त रहता है तो अपने प्रदर्शन पर बेहतर तरीके से ध्यान दे सकता है.’


क्रिकेट जगत में मच जाएगा बड़ा बवाल!


उथप्पा ने अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अगले मैच में खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर करने की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में 'मैन ऑफ द मैच' लेने के बाद कुलदीप को टीम इंडिया से बाहर करने से बड़े स्तर पर एक अच्छा संदेश गया है. आप कुलदीप को एक बार समझा सकते है, लेकिन टीम को क्या संदेश जाता है? इससे युवा खिलाड़ियों में एक गलत संदेश जाता है कि 'मैन ऑफ द मैच' लेने के बाद भी टीम इंडिया में आपकी जगह पक्की नहीं है.’ उथप्पा ने कहा, ‘टीम में अंदर क्या हो रहा मुझे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन बाहर से मुझे ऐसा ही लगता है. यह जरूर है कि हमारे पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन टीम में जगह को लेकर उन्हें भरोसा होना चाहिए.’ विदेशी लीग में खेलने के लिए उथप्पा को भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा, लेकिन उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है.'


नियम हम नहीं बनाते


उथप्पा ने कहा, ‘मैं छह महीने में पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने को लेकर रोमांचित हूं. यह अच्छा टूर्नामेंट है, दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी यहां खेल रहे है.’ उन्होंने कहा, ‘यह (विदेशी लीग में खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट से संन्यास) तो बीसीसीआई का नियम है , नियम हम नहीं बनाते लेकिन हमें पालन करना होता है. मुझे एक फैसला करना था तो मैंने यही फैसला किया.’ उथप्पा ने कहा, ‘बीसीसीआई वर्ल्ड क्रिकेट में इतनी अच्छी स्थिति में है कि वह अपनी जरूरत के हिसाब से भारतीय खिलाड़ियों को बाहर के लीगों में खेलने का मौका दे सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘अगला टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा, ऐसे में कम से कम से कम युवा खिलाड़ियों को कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने का मौका दिया जा सकता है, जिससे उन्हें परिस्थितियों को परखने और दबाव की स्थिति से निपटने का कौशल आएगा.’


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं