नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) की शुरुआत में पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ लगातार 2 मैचों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके बाद विराट सेना ने अफगानिस्तान (Afghanistan) और स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ बैक टू बैक मुकाबलों में धमाकेदार जीत दर्ज की.


भारत के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदें बाकी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 नवंबर की शाम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai Inernational Stadium) में खेले गए मैच में टीम इंडिया (Team India) ने स्कॉटलैंड (Scotland) को 8 विकेट से मात दी और मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप  (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा.


 




इस तरह सेमीफाइनल में होगी एंट्री


टीम इंडिया (Team India) को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा. वहीं विराट सेना को ये भी दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान (Afghanistan)  अपने अगले मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand)  को कम अंतर से हराए, जिसके बाद नेट रन रेट के आधार पर भारत टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंच जाए.


 



 


फैंस ने शेयर किए फनी मीम्स


अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (Afghanistan vs New Zealand) के बीच अहम मुकाबला 7 जून को अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर कई मजेदार मीम्स शेयर किए जिसके जरिए ये बताने की कोशिश की गई है कि भारतीय टीम रविवार को अफगान टीम की जीत की दुआ करेगी.